12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ: टिम साउदी के अंतिम मैच में कीवी गेंदबाजों का तूफान, इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फुस्स, तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने की वापसी

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट हैमिल्टन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहली पारी में 143 रन पर ही आलआउट कर दिया है. यह टिम साउदी (Tim Southee) के टेस्ट कैरियर का आखिरी मैच है.

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की क्रो-थोर्प ट्रॉफी सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है. पहले दो टेस्ट मैचों में इंग्लैंड ने लाजवाब खेल दिखाया और बड़े अंतर से जीत दर्ज की. लेकिन तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की है. टॉस हारकर पहली पारी में बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने कप्तान टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर की पारियों की बदौलत 97.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए. आज 15 दिसंबर को दूसरे दिन बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की. इंग्लैंड केवल 35.4 ओवर में 143 रन पर ही ऑलआउट हो गया.

न्यूजीलैंड के 347 रन के जवाब में बड़े-बड़े स्टार क्रिकेटरों से सजी इंग्लिश टीम इस पारी में कीवी गेंदबाजों के कहर के सामने नहीं ठहर सकी. ओपनिंग करने उतरे इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉउले और बेन डकेट ने संभल कर खेलना शुरू किया और 32 रन की साझेदारी की, लेकिन मैट हेनरी ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को चलता कर दिया. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैरी ब्रुक भी नहीं संभल पाए और विल रोर्रुके की गेंद पर डकआउट हो गए. मैट हेनरी सबसे ज्यादा सफल रहे, उन्होंने 4 विकेट लिए. जबकि बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल सैंटनर ने गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा और 3 विकेट लिए. विल ओ रोर्रुके ने भी 3 विकेट लिए.

Tim Southee: यह टिम साउदी का अंतिम मैच

यह मैच टिम साउदी का आखिरी मैच है. न्यूजीलैंड के लिए 2007 में अपना डेब्यू करने वाला तेज गेंदबाज अपना 107वां मैच खेल रहे हैं. इन मैचों की 201 पारियों में टिम ने 389 विकेट हासिल किए हैं, हालांकि उन्हें इस मैच में अब तक कोई विकेट नहीं मिला है, लेकिन वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे ज्यादा विकेट रिचर्ड हेडली ने लिए हैं. टिम ने इन 106 मैचों की 154 पारियों में 2206 रन बनाए हैं. आखिरी मैच में टिम अपनी बेटी के साथ मैदान पर उतरे, इस मौके पर उनका पूरा परिवार साथ रहा. अपने होम ग्राउंड पर अंतिम मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक खेलना सम्मान की बात है. मै इसे बहुत मिस करूंगा. देखिए उनका वीडियो-

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 204 रन की भारी लीड ली है. दूसरी पारी में कप्तान टॉम लाथम और विल यंग ओपनिंग करने उतरे. ताजा समाचार तक न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 31 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने किया कमाल, भारतीय विकेटकीपिंग इतिहास में ऐसा करने वाले बने तीसरे विकेटकीपर 

IND vs AUS: सिराज ने किया टोटका! मार्नस लाबुशेन लौटे पवेलियन, तीसरे टेस्ट में भारत की दमदार शुरुआत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें