14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ Test: न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन के बाद भी इंग्लैंड को 1 रन हराया, केन विलियमसन ने बनाये 132 रन

England vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलकर भी इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में एक रन से हरा दिया है. दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने शानदार 132 रनों की पारी खेली. टॉम लाथम, डेवोन कॉनवे, डिरेल मिशेल, और टॉम ब्लंडेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया है. फॉलोऑन के बाद न्यूजीलैंड ने यह जीत दर्ज की है. इससे पहले केवल भारत और इंग्लैंड की टीमों ने फॉलोऑन के बाद अपने टेस्ट मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड अब तीसरी ऐसी टीम बन गयी है. इंग्लैंड की टीम ने 1894 और 1981 में दो बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन के बाद जीत दर्ज की है. जबकि भारत ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

केन विलियमसन ने बनाये 132 रन

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेल गये दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही. यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने किसी टीम को फॉलोऑन दिया हो वह जीत गयी हो. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435-8 पर घोषित की थी. पहली पारी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 209 रनों पर समेट दिया था. पूर्व कप्तान केन विलियमसन के शानदार 132 रनों की पारी के दम पर दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन बनाये.

Also Read: IPL 2023 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर किए जाने से नाखुश केन विलियमसन, जानें क्या रही वजह?
4 और बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने 83 रन, डेवोन कॉनवे ने 61 रन, डिरेल मिशेल 54 रन, और टॉम ब्लंडेल ने 90 रन बनाकर टीम को एक बड़ा स्कोर करने में पूरा सहयोग दिया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन नेल वेगनर ने चार विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. कप्तान टिम साउदी ने भी तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट किया. इंग्लैंड की पूरी टीम 256 रन ही बना सकी.

एक रन से हारा इंग्लैंड

मंगलवार को इंग्लैंड ने 48-1 पर खेलना शुरू किया था और 27 रन के अंदर अपने चार विकेट खो दिये. लंच तक इंग्लैंड 168-5 पर आ गया. लक्ष्य के करीब पहुंच रहे इंग्लैंड को उस समय झटका लगा जब बेन स्टोक्स के साथ रूट की साझेदारी 121 पर समाप्त हुई. इसके बाद टीम पर दबाव बढ़ गया और वह एक रन से हार गयी. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट शानदार तरीके से 267 रनों से जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें