12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ Test: ओली पोप ने कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेल को आउट करने के लिए पकड़ा ‘अविश्वसनीय’ कैच, देखें Video

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओली पोप ने एक शानदार कैच लपका. कीवी बल्लेबाज डेरिल मिशेल को आउट करने के लिए पोप ने यह कैच पकड़ा. इस कैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

इंग्लैंड के ओली पोप ने शनिवार को वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को आउट करने के लिए एक सनसनीखेज कैच लपका. यह घटना 33वें ओवर की अंतिम गेंद पर घटी जब मिशेल ने 13 रन पर बल्लेबाजी करते हुए जैक लीच की गेंद को फुल स्ट्रेच पर डिफेंड करने की कोशिश की. लेकिन पोप स्टंप्स के काफी नजदीक फिल्डिंग कर रहे थे और उन्होंने एक हाथ से गेंद को लपक लिया.

पहली पारी में इंग्लैंड ने बनाये 435 रन

बेसिन रिजर्व में दूसरे दिन दबदबा बनाने के बाद इंग्लैंड इस सीरीज को स्वीप करने के कगार पर है. बारिश के कारण खेल खराब होने तक ब्लैक कैप्स को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 138-7 रोके रखा है. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435-8 पर घोषित की थी. पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने शानदार शतक जड़ा. रूट ने नाबाद 153 रन बनाये और ब्रुक 186 रन बनाकर आउट हुए.

Also Read: PAK vs ENG: जो रूट ने जैक लीज के सिर पर रगड़कर चमकायी गेंद, वीडियो देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी
जो रूट और हैरी ब्रुक ने जड़ा शानदार शतक

हालांकि जो रूट और हैरी ब्रुक के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 30 के आंकड़े को नहीं छुआ. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये. एम ब्रेसवेल को दो सफलता मिली, जबकि टीम साउदी और वेगनर ने एक-एक विकेट चटकाये. इंग्लैंड ने पहले ही दिन 400 का आंकड़ा पार कर लिया और अपनी पारी की समाप्ति का ऐलान कर दिया.


एंडरसन और लीच ने चटकाये 3-3 विकेट

जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में एक रन पर पहला झटका लगा. 77 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी. बारिश की वजह से दूसरे दिन के खेल को बीच में ही रोकना पड़ा और तब तक इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाजों को 200 के स्कोर के अंदर की आउट कर दिया था. जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने 3-3 विकेट चटकाये. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था, जबकि इंग्लैंड ने दूसरा मुकाबला जीत लिया था. अब अगर तीसरा मुकाबला बिना किसी नतीजे के भी खत्म होता है तो इंग्लैंड यह सीरीज जीत जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें