Loading election data...

ENG vs PAK : इंग्लैंड की पूरी टीम सेल्फ आइसोलेशन में, 7 सदस्य कोरोना की चपेट में

ENG vs PAK, England team, self-isolation, 7 members Corona positive, ECB confirm : पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. पूरी टीम इस समय सेल्फ आइसोलेशन में चली गयी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टीम के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें तीन खिलाड़ी और 4 स्टाफ मेंबर.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2021 3:25 PM
an image

ENG vs PAK : पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. पूरी टीम इस समय सेल्फ आइसोलेशन में चली गयी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टीम के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें तीन खिलाड़ी और 4 स्टाफ मेंबर.

इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ईसीबी ने अपने बयान में बताया कि इंग्लैंड टीम के 7 सदस्य कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद पूरी टीम को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

8 जुलाई से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत

इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 8 जुलाई से टी20 सीरीज खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. हालांकि खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद बताया जा रहा है सीरीज अपने तय समय के अनुसार ही होगा.

Also Read: IPL में दूसरे टीम के लिए खेलेंगे Dhoni! 2022 के मेगा ऑक्शन में होगा बड़ा बदलाव, ब्रैड हॉग ने की भविष्‍यवाणी

ईसीबी के चीफ ऐग्जिक्यूटिव टॉम हेरिसन ने बताया कि उन्हें इस बात का पहले से ही डर था कि कोरोना के नये वेरियंट और बायो बबल से हटने के बाद खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.

Also Read: गर्लफ्रेंड के बुलावे पर वर्ल्ड कप छोड़ ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड पहुंच गये थे सुरेश रैना, ऐसे किया था प्रपोज

अगस्त में भारत और इंग्लैंड के बीच होगा टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का भी आयोजन होना है. भारत और इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं. जिसकी शुरुआत 4 अगस्त है.

Exit mobile version