11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs SL : इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ लगाया जीत का सिक्सर, रूट ने विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

England vs Sri Lanka, England hit sixer of victory against Sri Lanka, Joe Root completed the fastest 6000 runs in ODIs, equals Vivian Richards's record : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 6ठी जीत दर्ज की है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया.

ENG vs SL : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 6ठी जीत दर्ज की है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया.

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 42.3 ओवर में केवल 185 रन पर ढेर हो गयी. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 34.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. जो रूट ने 87 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाये. जबकि सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो ने 21 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की तूफानी पारी खेली.

श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है. इससे पहले इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया था.

Also Read: IPL 2022 में दो नयी टीमों की इंट्री से मालामाल हो जाएगा BCCI, 5800 करोड़ रुपये आयेंगे झोली में !

जो रूट ने विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की

श्रीलंका के खिलाफ जो रूट ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. दरअसल जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ 79 रनों की पारी के दौरान वनडे में अपना 6 हजार रन भी पूरा कर लिया. रूट ने 6 हजार रन 141 पारियों में पूरा किया. विवियन रिचर्ड्स ने 6 हजार रन 141 पारियों में पूरा किया था. वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम है. उन्होंने 121 पारियों में 6 हजार रन पूरे किये थे. जबकि रन मशीन विराट कोहली ने 139 पारियों में 6 हजार रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें