14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड में फंस गयी श्रीलंकाई टीम ? टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद तीन खिलाड़ी हुए निलंबित, लौटना पड़ेगा घर

Sri Lanka tour of England : श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) को बड़ा झटका लगा है. उसके तीन दिग्गज खिलाड़ी को बायो बबल का उल्लंघन (Bio bubble violation) करने पर निलंबित कर दिया गया है. तीनों खिलाड़ियों को तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया गया है.

Sri Lanka tour of England : श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) को बड़ा झटका लगा है. उसके तीन दिग्गज खिलाड़ी को बायो बबल का उल्लंघन (Bio bubble violation) करने पर निलंबित कर दिया गया है. तीनों खिलाड़ियों को तुरंत स्वदेश लौटने का आदेश दिया गया है.

दरअसल बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला सहित तीन क्रिकेटरों ने इंग्लैंड दौरे के बीच में बायो-बबल का उल्लंघन किया. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका की हार के बाद रात में डरहम की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया.

Also Read: ‘गब्बर’ की अगुआई में श्रीलंका जीतने रवाना हुई टीम इंडिया, धवन ने शेयर की तसवीर, फैन्स बोले – ‘A टीम की तरफ बेइज्जती मत करवाना’

इधर इसी पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट ने भी कर दिया है. एसएलसी के सचिव मोहन डि सिल्वा ने बताया, श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने कुसाल मेंडिस, धनुष्का गुणतिलका और निरोशन डिकवेला को बायो बबल का उल्लंघन करने पर निलंबित कर दिया है और उन्हें तुरंत श्रीलंका लौटने के लिये कहा गया है.

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 की करारी हार का सामना करना पड़ा. टी20 के बाद इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी श्रीलंका हिस्सा लेना है. उसके बाद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलना है.

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब चल रहा है. अक्टूबर 2020 के बाद उसे लगातार पांचवीं टी20 शृंखला में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका क्रिकेट में सालाना मिलने वाले कॉन्ट्रेंट को लेकर भी विवाद जारी है. बोर्ड के नये कॉट्रेक्ट से खिलाड़ी खासा नाराज हैं और कॉन्ट्रेंट पर साइन करने से भी खिलाड़ियों ने इनकार कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें