ENG vs SL T20 WC: जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 का जमाया पहला शतक, चौकों-छक्कों की कर दी बरसात
जोस बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. बटलर ने 67 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये और इंग्लैंड को 163 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अपनी बड़ी भूमिका निभायी.
ENG vs SL T20 WC: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद शतक जमाया और टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सेंचुरी जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. जोस बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया.
श्रीलंका के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका जेसन रॉय के रूप में लगा. लेकिन उनके साथ पारी की शुरुआत करने आये जोस बटलर ने न केवल एक छोर को संभाले रखा, बल्कि 67 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये और इंग्लैंड को 163 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अपनी बड़ी भूमिका निभायी.
Also Read: IND vs NZ T20 WC: रोहित शर्मा पर नहीं था भरोसा, न्यूजीलैंड से हार के बाद भड़के सुनील गावस्कर
टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले बटलर 9वें बल्लेबाज
टी20 वर्ल्ड कप में जोस बटलर दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गये हैं. शतक जमाने के मामले में क्रिस गेल ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमाया और 57 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 117 रन बनाये. जबकि गेल ने 48 गेंदों में नाबाद 100 जमाकर सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गये.
टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले बल्लेबाजों में गेल और बटलर के अलावा सुरेश रैना, जयवर्धने, मैकुलम, हेल्स, शहजाद और तमीम इकबाल.