23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs SL: टूटा 41 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने भारतीय दिग्गज को पछाड़ा

ENG vs SL: श्रीलंका टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में हैं. जहां दोनों टीम आपस में टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आगाज हो गया है. श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रियनाथ रथनायके ने 41 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय दिग्गज बलविंदर संधू को पछाड़ दिया.

ENG vs SL: श्रीलंका टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में हैं. जहां दोनों टीम आपस में टेस्ट सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आगाज हो गया है. ये मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. 21 अगस्त से शुरू हुए इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रियनाथ रथनायके ने 41 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पूर्व भारतीय दिग्गज बलविंदर संधू को पछाड़ दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें,  प्रियनाथ रथनायके नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 135 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने 41 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. प्रियनाथ रथनायके ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और 72 रनों की पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. अब प्रियनाथ रथनायके नौवें नंबर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.  पहले यह रिकॉर्ड भारत के बलविंदर संधू के नाम पर दर्ज था.

ENG vs SL: पाकिस्तान के खिलाफ बलविंदर संधू ने बनाया था ये रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बलविंदर संधू ने पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में खेलते हुए एक टेस्ट मैच में साल 1983 में ये कारनामा करके दिखाया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मैच में 71 रनों की पारी खेली थी. अब प्रियनाथ रथनायके ने 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. श्रीलंकाई बल्लेबाज को इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने पवेलियन की राह दिखाई थी.

ALSO READ: क्या सच में पेट्रोल पंप में काम कर रहे हैं Prithvi Shaw? चहल ने शेयर की तस्वीर

ENG vs SL: पहले दिन ऑलआउट हुई श्रीलंका  

बता दें कि 21 अगस्त से शुरू हुए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. श्रीलंकाई बल्लेबाज अपने इस फैसले को सही ठहरा नहीं सके. मेहमान टीम मुकाबले के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने पहला दिन खत्म होने से पहले पहली पारी में बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दी थी. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 236 रन बनाए. श्रीलंका के तरफ से धनंजय डी सिल्वा ने कप्तानी पारी खेलते हुए सबसे अधिक 74 रन बनाए. इसके अलावा प्रियनाथ रथनायके ने शानदार 72 रन स्कोर किए. वहीं टीम के बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए. इंग्लैंड के लिए इस दौरान क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने 3-3 विकेट झटके. इसके अलावा गस एटकिंसन को 2 सफलताएं मिलीं. बाकी 1 विकेट मार्क वुड ने लिया.

टेस्ट मैच कितने दिनों का होता है?

यह प्रत्येक दिन छह घंटे के खेल के साथ पांच दिनों तक चलने वाला है. प्रति दिन कम से कम 90 ओवर फेंके जाने का कार्यक्रम है जो इसे सबसे लंबे समय तक खेले जाने वाला खेल बनाता है.

भारत में कुल कितने टेस्ट मैच जीते हैं?

इसी दौरान (10 नवंबर 2000 से) भारत ने 246 टेस्ट खेले, जिसमें से 117 जीते हैं. बांग्लादेश ने डेब्यू के 5 साल बाद अपना पहला टेस्ट जीता था.

टेस्ट मैच में 400 रन बनाने वाला एकमात्र खिलाड़ी कौन है?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे. 1994 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 375 रनों की पारी खेली थी.

ALSO READ: Neeraj Chopra को लगानी होगी लंबी छलांग, जैवलिन-थ्रो के टॉप-20 रिकॉर्ड्स में भी नहीं है नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें