टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले इन गेंदबाजों ने लिए 500 से ज्यादा विकेट, सूची में एक नाम भारत से भी
stuart broad 500 wickets: वैसे तो क्रिकेट के हर प्रारूप में किसी भी गेंदबाज और बल्लेबाज के लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन जब बात आती है टेस्ट क्रिकेट की तो खिलाड़ुयों की असली परीक्षा इसी प्रारूप में होती है. हालांकि क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक कई महान क्रिकेटर्स ने अपना जलवा दिखाया है. वहीं कुछ गेंदबाज तो ऐसे हैं जिनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड आज भी बरकरार हैं. इन गेंदबाजों ने हमेशा अपने हुनर और तेजी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए. ब्रॉड से पहले जिन गेंदबाजों ने ये मुकाम हासिल किया उनके बारे में जानिए...
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 29, 2020 1:12 PM