India vs England 3rd T20: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने जो टीम मैदान में उतारी थी, उसी को तीसरे मैच में बरकरार रखा है. जोस बटलर टीम की कमान संभालेंगे. जबकि फिलिप साल्ट विकेट की भूमिका में रहेंगे.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान का ऐसा छक्का जो मैदान के बाहर बहने वाली नदी भी पार कर गया, इतिहास में दोबारा ऐसा नहीं हुआ
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. जिसमें भारत लगातार दो मैच जीतकर 2-0 से आगे है. पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया.
सीरीज कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच 27 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में भारत इस समय 2-0 से आगे है. चौथा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 31 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि पांचवां मैच 2 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा.