World Cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग

स्टोक्स ने 83 गेंद में 108 रन की पारी के दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाये जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 339 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 37.2 ओवर में 179 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड के लिए मोईन अली और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये.

By Agency | November 8, 2023 10:06 PM
undefined
World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 14

बेन स्टोक्स की आक्रामक शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी वनडे विश्व कप मैच में बुधवार को नीदरलैंड 160 रन से हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 15

दोनों ही टीमें खिताबी दौड़ से बाहर हैं लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान को छोड़कर शीर्ष सात स्थानों पर रहने वाली टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेगी. गत चैम्पियन टीम इस मैच से पहले 10वें पायदान पर थी लेकिन बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड ने तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच कर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 16

स्टोक्स ने 83 गेंद में 108 रन की पारी के दौरान छह छक्के और इतने ही चौके लगाये जिससे इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 339 रन बनाने के बाद नीदरलैंड की पारी को 37.2 ओवर में 179 रन पर समेट दिया. इंग्लैंड के लिए मोईन अली और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिये.

Also Read: World cup 2023 : करिश्माई पारी के बाद ‘सिक्सर किंग’ बने ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा नंबर दो
World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 17

नीदरलैंड के लिए तेजा निदामानुरू ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाये लेकिन उन्हें कप्तान स्कॉट एडवर्ड (42 गेंद में 38 रन) के अलावा किसी और का साथ नहीं मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 गेंद में 59 रन जोड़े.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 18

इंग्लैंड को इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 74 गेंद में 84 रन की पारी खेल तेज शुरुआत दिलाई जबकि स्टोक्स ने मध्यक्रम में टीम को स्थिरता दिलाने के बाद आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाये.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 19

स्टोक्स को आखिरी ओवरों में वोक्स का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 45 गेंद में 51 रन बनाये. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 81 गेंद में 129 रन की आक्रामक साझेदारी की. नीदरलैंड की ओर से बास डी लीडे ने 74 रन देकर तीन जबकि आर्यन दत्त और लोगन वैन बीन ने दो-दो विकेट लिये.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 20

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे. पांचवें ओवर में मैक्स ओडोड (पांच) को क्रिस वोक्स ने चलता किया तो छठे ओवर में डेविड विली की गेंद पर कोलिन एकरमैन खाता खोले बगैर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 21

सलामी बल्लेबाजी वेस्ले बारेसी ने दूसरे छोर से कुछ अच्छे शॉट लगाये. उन्होंने 14वें ओवर में मोईन के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. क्रीज पर उनके साथ मौजूद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने गस एटकिंसन की गेंद को दर्शकों के पास भेजा. यह साझेदारी खतरनाक हो ही रही थी कि बारेसी दो रन चुराने के चक्कर में गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गये. उन्होंने 62 गेंद में 37 रन बनाये.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 22

कप्तान बटलर ने 23वें ओवर में गेंद फिर से डेविड विली को थमाई और इस गेंदबाज ने एंगेलब्रेक्ट की 33 रन की पारी को खत्म कर उनका फैसला सही साबित किया. आदिल राशिद ने डी लीडे (10) को बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवीं सफलता दिलाई लेकिन तेजा निदामानुरु ने क्रीज पर आते ही चौका और फिर छक्का जड़ हाथ खोले. उन्होंने और स्कॉट एडवर्ड्स ने राशिद और मोईन के खिलाफ कुछ शानदार छक्के लगाकर मैच में नीदरलैंड की वापसी करायी.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 23

मोईन ने एडवर्ड्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ने के बाद रोल्फ वान डर मर्वे तो वहीं राशिद ने वैन बीक (दो) और आर्यन दत्त (एक) को आउट कर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और मलान ने तेज शुरुआत दिलाई. मलान ने दूसरे ओवर में लोगान वान बीक को फ्लिक करके लगातार तीन चौके लगाए. उन्होंने स्पिनर आर्यन दत्त (2/67) के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखा और अगले ओवर में कवर और गली में दो और चौके लगाए.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 24

नीदरलैंड को सातवें ओवर में पहली सफलता मिली जब पॉल वान मीकेरेन ने दत्त की गेंद पर बेयरस्टो का शानदार कैच लपका. इस विकेट का इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ा. मलान ने वैन बीक के ओवर में तीन चौके जड़कर इंग्लैंड के स्कोर को 10 ओवर में 70 रन तक पहुंचा दिया. उन्होंने इस दौरान 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. रूट और मलान की साझेदारी में पूर्व कप्तान जहां संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वही मलान ने वैन डर मर्व के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया. दोनों की 85 रन की साझेदारी को वैन बीक ने रूट को आउट कर तोड़ा. इसके अगले ओवर में मलान भी रन आउट हो गये.

World cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रन से रौंदा, दूसरी जीत दर्ज कर प्वाइंस टेबल में लगाई लंबी छलांग 25

हैरी ब्रुक (11 रन), कप्तान जोस बटलर (पांच) और मोईन अली (चार) एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे. इंग्लैंड का स्कोर 36 ओवर में छह विकेट पर 192 रन हो गया. इसके बाद स्टोक्स और वोक्स ने 129 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया. स्टोक्स को वैन बीक ने आउट किया तो वहीं वोक्स डी लीडे का शिकार बने.

Exit mobile version