25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 में खेलने पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया अपडेट, कह दी बड़ी बात

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में खेलने पर अपना फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के टेस्ट कार्यक्रम को देखने के बाद ही तय होगा कि वे आईपीएल में खेल पायेंगे या नहीं. हालांकि उन्होंने आईपीएल को एक शानदार आयोजन करार दिया है.

नयी दिल्ली : दुनिया भर में बढ़ती टी-20 लीग के कारण भले ही कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की प्राथमिकताएं बदली हों लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने स्पष्ट किया कि 2023 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी भागीदारी राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी. विश्व के अग्रणी ऑलराउंडरों में से एक स्टोक्स पहले ही 50 ओवरों के प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और उनके लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से अधिक महत्वपूर्ण और कुछ नहीं है.

टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देंगे स्टोक्स

स्टोक्स ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘बेन स्टोक्स: फीनिक्स फ्रॉम द एशेज‘ को जारी किये जाने के अवसर पर पीटीआई से वर्चुअल बातचीत में कहा, यह कार्यक्रम से जुड़ा मसला है. हमें देखना होगा कि आगे किस तरह का कार्यक्रम है. लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर होंगे.

Also Read: बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नये कप्तान, खराब प्रदर्शन के कारण जो रूट ने दिया था इस्तीफा
आईपीएल को बताया शानदार

उन्होंने कहा, अब मैं कप्तान हूं और ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी है. अब तक 84 टेस्ट मैचों में 5320 रन बनाने वाले और 185 विकेट हासिल करने वाले 31 वर्षीय स्टोक्स ने आईपीएल को ‘शानदार टूर्नामेंट’ करार दिया लेकिन व्यस्त कार्यक्रम से मौका मिलने पर ही वह इसमें खेलेंगे. स्टोक्स ने कहा, मैं चार साल आईपीएल में खेला हूं और जब भी मैं उसमें खेलने के लिए गया मुझे वह बहुत अच्छा लगा. आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है, न केवल इसलिए इसमें खेलने का मौका मिलता है बल्कि इसलिए भी कि इसमें आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम करने का अवसर भी मिलता है.

राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं बेन स्टोक्स

उन्होंने कहा, इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव रहा है लेकिन जैसे मैंने कहा आईपीएल के समय के कार्यक्रम पर भी गौर करना होगा. इंग्लैंड का क्रिकेटर होने के नाते हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है और हम साल भर खेलते रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को नीलामी में लगभग 20 लाख डॉलर में खरीदा था. विश्व भर में बढ़ती टी-20 लीग के कारण अब वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

Also Read: Ben Stokes Retirement: मात्र 31 साल की उम्र में बेन स्टोक्स ने क्यों छोड़ा वनडे क्रिकेट? खुद बतायी यह बात
वनडे क्रिकेट पर स्टोक्स ने रखी राय

स्टोक्स ने जब इस प्रारूप से संन्यास लिया तो यह मसला काफी चर्चा में रहा था. वनडे के भविष्य के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में स्टोक्स ने कहा, वर्तमान परिदृश्य में जबकि दुनियाभर में बहुत अधिक क्रिकेट खेली जा रही है तब यह सवाल प्रासंगिक है. हो सकता है कि इसकी गाज किसी प्रारूप पर गिरे. आईसीसी इस पर गौर कर सकती है. कार्यक्रम को नये सिरे से तैयार करना या फिर प्रारूप को नया स्वरूप भी दिया जा सकता है. जिस तरह से टी20 के साथ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट भी चल रहा है ऐसे में स्टोक्स ने 40 ओवरों के वनडे का सुझाव भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें