इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोहली की ये वीडियो पोस्ट कर उड़ाया उनका मजाक, फैंस ने जमकर लगाई क्लास

इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड 2018 का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उनका मजाक उड़ाया, जिस वजह से भारतीय फैंस ने उनकी जमकर क्लास लगाई है

By Sameer Oraon | May 10, 2020 6:06 PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2018 का एक वीडियो पोस्ट करते हुए विराट कोहली का मजाक उड़ाया है, उस वनडे सीरीज में आदिल रशीद की गेंद ने विराट कोहली को खूब परेशान किया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आदिल रशीद की गेंद विराट को समझ में नहीं आयी और उनकी गिल्लियां बिखेर दी. इस गेंद पर आउट होने के बाद विराट के चेहरे पर हैरानी साफ देखी जा सकती है. वीडियो पोस्ट करने के बाद इंग्लिश टीम ने एक कैप्शन लिखा कि क्या यह आपके जीवन की खेली गई सबसे अच्छी गेंद थी. बस ये पोस्ट भारतीय फैंस को रास नहीं आया और फैंस ने उनकी जम कर क्लास लगानी शुरू कर दी.

एक सौरव नाम के एक ट्विटर यूजर ने बेन स्टोक्स की एक अंपायर के साथ तस्वीरें शेयर की. ये तस्वीरें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले की है. जिसमें बाई के रूप में 6 रन मिल गए थे. जिससे उन्हें ये मैच ड्रॉ कराने में आसानी हुई थी. ट्विटर यूजर ने इसके कैप्शन में लिखा इसके लिए आपने कितने पैसे दिए थे. तो आदिल नाम के एक ट्विटर यूजर ने ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को युवराज सिंह द्वारा लगाए गए छक्के को याद दिलाया. तो एक ट्विटर यूजर ने सचिन के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया छक्के की वीडियो दिखा कर कह रहा है कि हमलोग 2023 वर्ल्ड की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.

इंग्लैंड सिर्फ इतने ही में नहीं रुका. उन्होंने के एल राहुल का भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए उनका भी मजाक उड़ाया.

उन्होंने उस दौरे की टेस्ट मैचों की वीडियो शेयर किया जिसमें रशीद राहुल की विकेट ले रहे हैं. साथ ही उन्होंने उनके कैप्शन पर भी लिखा कि इंग्लैंड की शर्ट में राशिद का पसंदीदा विकेट. उस वक्त राहुल 149 रन पर खेल रहे थे. इस पर निरकेश बली नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि तब भी वो मैच आप हार गए.

बता दें कि इस मैच में कोहली 71 रन पर खेल रहे थे और अपने 36वें शतक के करीब थे. लेकिन राशिद की इस गेंद ने उन्हें शतक बनाने से रोक दिया. पहले तीन मैचों में कोहली ने स्पिनर की गेंद पर अपना विकेट गंवाया था. यह दूसरा मौका था जब कोहली लगातार तीन मैचों में स्पिनर की गेंद पर आउट हुए.

Next Article

Exit mobile version