Loading election data...

T20 WC: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है यह खतरनाक गेंदबाज

भारत के खिलाफ पहले वार्मअप मुकाबले में लिविंगस्टोन चोटिल हो गये थे. उन्हें ईशान किशन का कैच लपकने की कोशिश में ऊंगली में चोट लगी. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2021 3:12 PM

ICC Mens T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू होने से साथ ही इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन के घायल होने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर होने की संभावना बढ़ गयी है.

दरसअल भारत के खिलाफ पहले वार्मअप मुकाबले में लिविंगस्टोन चोटिल हो गये थे. उन्हें ईशान किशन का कैच लपकने की कोशिश में ऊंगली में चोट लगी. जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

Also Read: IND vs ENG T20 WC : वार्मअप मैच में केएल राहुल-ईशान किशन की तूफानी पारी, पंत ने छक्का जड़ भारत को जीताया

स्काइ स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता.

Also Read: T20 World Cup के पहले कप्तान कोहली के लिए आई बड़ी खुशखबरी, दुबई में लगा नया स्‍टैच्‍यू

मैच के आखिरी क्षणों में सीमारेखा पर कैच लपकने की कोशिश में लिविंगस्टोन को चोट लगी. उन्होंने 20 गेंद में 30 रन बनाये और दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया.

उन्हें स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह टीम में रखा गया था. स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं. इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड से एक और अभ्यास मैच खेलना है. विश्व कप में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अपने अभियान का आगाज करेगा.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सोमवार को खेला गया अभ्यास मैच हाई स्कोरिंग वाला था. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version