13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashes: स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर लगा पूरी मैच फीस का जुर्माना, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक भी कटे

एशेज टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड की मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 5 अंक भी काट दिये गये हैं. पहली ही जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

ब्रिस्बेन के गाबा में शनिवार को पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से नौ विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड को एक और झटका लगा है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए टीम की मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पांच अंकों की कटौती भी की है. आईसीसी ने ट्वीट किया कि स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और च आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक भी काटे गये हैं.

आईसीसी के बयान में कहा गया कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की खेल शर्तों के आर्टिकल 16.11.2 के अनुसार यह जुर्माना लगाया गया है. मैच रेफरी डेविड बून ने निर्धारित ओवरों में से पांच ओवर कम करने के कारण पांच अंकों की कटौती की और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है. खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.22 खिलाड़ियों से उनके मैच का 20 फीसदी शुल्क लेता है. यह एक ओवर के लिए है.

Also Read: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: एशेज में पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की लंबी छलांग, भारत-पाक को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ द मैच ट्रैविस हेड रहे, जिन्होंने पहली पारी में 152 रन की तूफानी पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत की राह पर ले जाने में मदद की. मैच के दौरान एक अश्लील टिप्पणी के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के उल्लंघन के लिए पहले टेस्ट से प्लेयर ऑफ द मैच, हेड पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. उन्हें एक डिमेरिट अंक भी मिला, जो 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है.

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 77वें ओवर में हुई, जब हेड ने बेन स्टोक्स द्वारा शॉट लगाये जाने के बाद अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. आईसीसी ने अपराध स्वीकार करने और प्रतिबंधों को स्वीकार करने के बाद कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की. ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को गाबा में जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड को दूसरी पारी में 297 रन पर आउट कर 20 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट शेष रहते आसान जीत हासिल की.

Also Read: Australia vs England: ट्रैविस हेड ने जमाया सबसे तेज शतक, एशेज के 139 साल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

यह ऑस्ट्रेलिया की इस साल की पहली जीत है. पहली ही जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस जुर्माने के बाद इंग्लैंड अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गयी है. इंग्लैंड के 9 अंक हैं और अंक प्रतिशत 16 है. सबसे नीचे शून्य अंक और अंक प्रतिशत के साथ बांग्लादेश की टीम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें