Cricket News: इंग्लैंड के जोस बटलर और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार

इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जोस बटलर और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को आईसीसी ने नवंबर का प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया गया है. बटलर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. अमीन को आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिला.

By Agency | December 12, 2022 4:54 PM

दुबई : इंग्लैंड के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान जोस बटलर को नवंबर में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के खिलाड़ी पुरस्कार के लिए चुना गया. पाकिस्तान की सिदरा अमीन को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महिला वर्ग में महीने की क्रिकेटर का पुरस्कार मिला.

बटलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी शानदार पारी

विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक जोस बटलर ने महीने के शुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 20 रन की नाटकीय जीत में शानदार प्रदर्शन करके मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हासिल किया था. उन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाकर इंग्लैंड के टी20 विश्व कप के अभियान की शानदार नींव रखी थी. इंग्लैंड के नॉकआउट में पहुंचने के बाद बटलर ने भारत के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलायी थी.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश से हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, आईसीसी ने लगाया भारी जुर्माना
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप

बटलन ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 26 रन का उपयोगी योगदान दिया था. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता. इस पुरस्कार को जीतने के बाद बटलर ने कहा कि मैं प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे नवंबर महीने का आईसीसी खिलाड़ी चुनने के लिए मतदान किया. मुझे यह पुरस्कार अपनी टीम के साथियों के प्रयासों से मिला. हमारे लिए यह महीना अविश्वसनीय रहा जिसमें हमने ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 विश्व कप जीता.

सिदरा अमीन ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बनाये 277 रन

सिदरा अमीन को महिला वर्ग में नवंबर में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार मिला. उन्होंने इस सीरीज में 277 रन बनाये और वह केवल एक बार आउट हुईं. अमीन ने पहले मैच में नाबाद 176 रन बनाये और अपनी टीम को 128 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने दूसरे मैच में 93 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलायी.

Next Article

Exit mobile version