INDvsENG: लॉर्ड‍्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की Ball Tampering? सहवाग ने पूछा – ये क्या हो रहा है?

england players, ball tampering, against india, lords test इंग्लैंड के फैन्स ने जमकर बवाल काटा और केएल राहुल पर बीयर के कॉर्क से हमला किया, उसके बाद इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर घुस गये. अब इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत कैमरे की नजर में कैद हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 6:49 AM

भारत और इंग्लैंड (England vs India, 2nd Test) के बीच लॉर्ड‍्स (lords test ball tampering) में बेहद रोमांचक टेस्ट जारी है. लेकिन लॉर्ड‍्स के ऐतिहासिक ग्राउंड में अंग्रेजों ने जो कारनामा किया है, उससे शायद ही कभी भूला जा सकता है. पहले तो इंग्लैंड के फैन्स ने जमकर बवाल काटा और केएल राहुल पर बीयर के कॉर्क से हमला किया, उसके बाद इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर घुस गये. अब इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत कैमरे की नजर में कैद हो गयी.

जिसके बाद फैन्स लगातार फोटो और वीडियो वायरल कर इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल वायरल फोटो और वीडियो में इंग्लैंड के फील्‍डर जूते से गेंद को मैदान पर दबाते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read: Models से कम नहीं हैं GOLD मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, रिलेशनशिप पर खोला राज

अंग्रेज खिलाड़ियों की इस हरकत पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह Ball Tampering का मामला नहीं है. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी Ball Tampering की कोशिश करते हुए इंग्लैंड खिलाड़ियों की तसवीर को शेयर करते हुए पूछा – ये क्या हो रहा है भाई…वीरु ने मजे लेते हुए आगे लिखा, इंग्‍लैंड द्वारा बॉल टेंपरिंग की जा रही है या फिर कोविड से बचने के तरीके हैं.

बचाव में उतरे स्टुअर्ट ब्रॉड

सोशल मीडिया में फोटा और वीडियो वायरल होने के बाद जब इंग्लैंड की टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया जाने लगा, तो तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सफाई देने लगे. यूजर के ट‍्वीट पर उन्होंन सफाई देते हुए कई ट‍्वीट किये. उन्होंने कहा, यह जानबूझकर नहीं किया गया है.

एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए ब्रॉड ने लिखा, मेरी टिप्पणियां है- वुड ने अपने पैरों से गेंद को टैप करके बर्न्स को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गेंद पैर के नीचे आ गयी. ब्रॉड ने इसे बेहद साधारण बता दिया. उन्होंने यूजर को स्‍क्रीनशॉट की बजाय वीडियो देखने की सलाह दे दी.

गौरतलब है कि पहले टेस्ट में बारिश ने इंग्लैंड को भारत के हाथों हार से बचा लिया. लॉर्ड‍्स टेस्ट में भी भारतीय टीम इंग्लैंड पर हावी है. वैसे में अंग्रेज की गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो और फोटो सामने आने के बाद भारतीय फैन्स काफी गुस्से में हैं और इंग्लैंड की टीम पर बेइमानी का आरोप लगा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version