IPL 2021 : कोरोना के कारण इंडियन प्रमीयर लीग 2021 के इस सीजन के स्थगित होने के बाद अब सबके मन में यही सवाल है कि बाकि के बचे मैच कब और कहां खेले जाएंगे. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैच बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप के पहले करा सकती है. इन सबके बीच आइपीएल के इस सीजन के बाकी बचे मैचों में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर सवालिया निशान लग गया. ECB ने पहले ही कह दिया है कि इंग्लैंड के व्यस्त शेड्यूल के यहां के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल है. इसको लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों और ECB के बीच एक नयी बहस छिड़ गयी है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चोट से उबरने के बाद कहा है कि अगर स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का कार्यक्रम फिर से बनता है तो वह इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे. आइपीएल में राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक यू-ट्यूब चैनल से कहा कि अगर इस साल आईपीएल के बचे हुए मैच होते है तो मैं फिर से भारत जा सकूंगा. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी आईपीएल में यहां के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया था.
पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कुछ दिनों पहले अपने एक ट्वीट में कहा था कि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि ईसीबी किस तरह से इस मुद्दे को हैंडल करती है और अपने बेस्ट प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने से रोकती है. जब मैंने इंग्लैंड के खिलाफ जाकर आईपीएल में खेला था तो उस वक्त मैं अकेला था जिसने आवाज उठाई थी. अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी एकजुट रहते हैं तो फिर आईपीएल में जरुर खेलेंगे.
बता दें कि इसीबी के क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स ने हाल ही में यह कहा था कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम का जून के बाद कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अगर आइपीएल के बचे हुए मैच इस साल नये सिरे से आयोजित होते हैं, तो इंग्लैंड के क्रिकेटर नहीं खेल सकेंगे. वहीं वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा कि हमें नहीं पता कि टूर्नामेंट कब और फिर से होगा, लेकिन जैसा कि ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के क्रिकेटरों को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने लपर खेलना मुश्किल है.