Loading election data...

Ashes, 2021-22: रविंद्र जडेजा की मदद से एशेज जीतेगा इंग्लैंड ? जैक लीच वीडियो देख कर रहे तैयारी

जैक लीच ने बताया, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज शृंखला की तैयारी के लिए भारत के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वीडियो देख रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 10:25 PM

Ashes, 2021-22: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से एशेज सीरीज का पहला मुकाबला गाबा में खेला जाएगा. लेकिन सीरीज से पहले इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की मदद ले रहे हैं.

जैक लीच ने बताया, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज शृंखला की तैयारी के लिए भारत के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वीडियो देख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में पिछली गर्मियों में टेस्ट शृंखला में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के दौरान रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी से लीच प्रभावित थे. इंग्लैंड के लिए लीच ने 16 टेस्ट में 62 विकेट चटकाए हैं लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं खेला है.

Also Read: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्र्लियाई टीम में उथल-पुथल, पैट कमिंस को मिली नयी जिम्मेदारी

लीच ने बताया जडेजा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने भी उन्हें काफी प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, वर्षों से मैं नाथन लियोन को देख रहा हूं और वह काफी प्रभावशाली रहा है. उसकी स्टॉक गेंद काफी अच्छी है और ऐसी विकेटों पर जहां काफी स्पिन नहीं मिलती वहां वह अतिरिक्त उछाल और अन्य चीजें हासिल करने का तरीका ढूंढ लेता है.

Also Read: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस स्टार क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

लीच ने कहा, मैं इस तरह की चीजों को अपनी गेंदबाजी में शामिल करने का प्रयास कर रहा हूं लेकिन साथ ही अपने मजबूत पक्षों पर भी कायम हूं.

एक नजर एशेज सीरीज के शेड्यूल पर

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट – 8 दिसंबर से 12 दिसंबर, गाबा ब्रिस्बेन

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट – 16 दिसंबर से 20 दिसंबर, एडिलेड ओवल

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट – 5 जनवरी से 9 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट – 14 जनवरी से 18 जनवरी, पर्थ

Next Article

Exit mobile version