Loading election data...

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वापसी के लिए तैयार, चोट के कारण लंबे समय से थे टीम से बाहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर साल 2022 में चोट के कारण एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाये. उन्होंने अब वापसी के संकेत दिये हैं. एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वे 2023 के लिए तैयार हैं. चोट के कारण ही आर्चन आईपीएल 2022 में भी नहीं खेल पाये थे. मुंबई इंडियंस ने उनको 8 करोड़ में खरीदा था.

By Agency | January 1, 2023 2:39 PM

लंदन : कोहनी और पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पिछले लंबे समय से बाहर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वर्ष 2023 में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. आर्चर ने ट्विटर पर अपनी वापसी की घोषणा करते हुए कहा कि धन्यवाद 2022, मैं तैयार हूं 2023. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने आर्चर को आठ करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन चोटिल होने के कारण वह पिछले सत्र में नहीं खेल पाये थे.

मुंबई इंडियंस को भी मिलेगी मदद

पांच बार का आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस अब इस सीजन में जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी खतरनाक जोड़ी तैयार करने की उम्मीद कर सकता है. मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी लीग में अपनी फ्रेंचाइजी केपटाउन के लिए भी आर्चर को अनुबंधित किया है. वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले आर्चर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था.

नवंबर में किया था टीम के साथ अभ्यास

आर्चर ने फिट होने के बाद नवंबर में टेस्ट टीम के साथ अबू धाबी में अभ्यास किया था. वह जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी लीग में खेलने के बाद इंग्लैंड की तरफ से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में भाग लेंगे. आईपीएल में खेलने से पूर्व वह सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बांग्लादेश दौरे पर जा सकते हैं.

Also Read: Cricket News: इंग्लैंड के जोस बटलर और पाकिस्तान की सिदरा अमीन को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार
इंग्लैंड का जनवरी से मार्च 2023 का शेड्यूल

इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका दौरा

पहला वनडे : 27 जनवरी – ब्लॉमफोन्टेन

दूसरा वनडे : 29 जनवरी – ब्लॉमफोन्टेन

तीसरा वनडे : 01 फरवरी – किमबेर्ली

इंग्लैंड का न्यूजीलैंड दौरा

पहला टेस्ट : 16 से 20 फरवरी – माउंट मांगानुई

दूसरा टेस्ट : 24 से 28 फरवरी – वेलिंगटन.

इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा

पहला वनडे : 01 मार्च – ढाका

दूसरा वनडे : 03 मार्च – ढाका

तीसरा वनडे : 06 मार्च – चट्टोग्राम

पहला टी20 आई : 09 मार्च – चट्टोग्राम

दूसरा टी20 आई : 12 मार्च – ढाका

तीसरा टी20 आई : 14 मार्च – ढाका

Next Article

Exit mobile version