न चौका-न छक्का और न ही नो बॉल, फिर भी एक गेंद पर बने 7 रन, माइकल वॉन के बेटे आर्ची वान भी रहे शामिल 

इंग्लैंड U19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम के बीच खेले जा रहे फर्स्ट क्लास मैच में गजब का नजारा देखने को मिला, जब बल्लेबाज आर्ची वान और आर्यन सावंत ने एक गेंद पर सात रन बना दिए और वो भी बिना चौके और छक्के के. One ball seven runs without forus and six.

By Anant Narayan Shukla | January 24, 2025 11:27 AM
an image

One Ball Seven Runs: क्रिकेट मैदान पर एक गेंद पर अधिकतम 6 रन बन सकते हैं. अगर गेंद नो बॉल हो तो छक्के के साथ अधिकतम सात रन बन सकते हैं. लेकिन यह जानकर ताज्जुब होगा कि बल्लेबाजों ने बिना चौके छक्के के एक गेंद पर सात रन बटोर लिए. जी हां यह भी हो गया. 22 जनवरी को इंग्लैंड अंडर-19 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक गेंद पर सात रन बन गए. इसमें माइकल वॉन के बेटे आर्ची वान भी शामिल रहे. 

दरअसल इंग्लैंड के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे मिडिलसेक्स के आर्यन सावंत ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज राईक डेनियल को ऑफसाइड में ड्राइव किया. सावंत और यंग लॉयंस के कप्तान आर्ची वॉन ने गेंद को विकेटकीपर लेथाबो फाहलामोहलाका को वापस फेंकने तक तीन रन दौड़कर पूरे किए. लेकिन कीपर गलत थ्रो को पकड़ नहीं पाए और दोनों बल्लेबाजों ने फिर दो और रन बनाए. लेग साइड पर डीप से दूसरा थ्रो भी ढीला आया, लेकिन गेंदबाज डेनियल गेंदबाजी करने के लिए अपने निशान पर वापस चले गए थे, इसलिए कोई भी फील्डर स्टंप की रक्षा नहीं कर रहा था. आर्ची और सावंत ने फिर दो रनों के लिए दौड़ लगा दी. इस तरह एक गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने दौड़कर ही सात रन बना दिए.

सौरव गांगुली का अपमान किया, मुझे मां-बहन की गाली दी, मनोज तिवारी ने कोच गौतम पर लगाए गंभीर आरोप

आर्ची वान इंग्लैंड के दिग्गज पूर्व कप्तान माइकल वान के बेटे हैं. उन्होंने 26 जुलाई 2024 को लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है. समरसेट के खिलाड़ी आर्ची वॉन ने 60 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई. आर्ची 146 रन पर आउट हुए. इंग्लैंड बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन उसी समय साउथ अफ्रीका के गेंदबाज स्पिनर डेनियल बोसमैन ने 37वें ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दियाऔर इंग्लैंड टीम 156 रन पर आउट हो गई. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहले विकेट के लिए अदनान लैगडियन और चैड मेसन की 49 रनों की साझेदारी से ठोस शुरुआत की. इसके बाद कप्तान बेनी हैनसेन ने 46 गेंदों में अर्धशतक जड़कर आक्रमण की कमान संभाली. उन्होंने 57 रन बनाए. द. अफ्रीका जीत के करीब पहुंच रहा था, लेकिन उसी समय इंग्लैंड के गेंदबाज ताज अली ने तीन विकेट निकाल दिए. हालांकि अंत में पॉल जेम्स और डिवान डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी. 

इस हार के साथ इंग्लैंड ने स्टेलनबोश में अपनी युवा वनडे सीरीज गंवा दी थी. अब दोनों टीमें दो-युवा टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भिड़ेंगी, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी को स्टेलनबोश में कोएट्जेनबर्ग क्रिकेट क्लब के खिलाफ होगी.

“मैदान के अंदर कम बाहर ज्यादा ड्रामा कर रहे हैं विराट”, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोहली पर साधा निशाना

पिता का सीना चौड़ा कर दिया, एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने शतक लगाकर उनका ही रिकॉर्ड तोड़ दिया

Exit mobile version