Eng vs Ban T20 WC: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, 15वें ओवर में ही दर्ज की जीत
England vs Bangladesh ICC T20 World Cup आज आबू धाबी में सुपर 12 के मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए. 14.1 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. जेसन रॉय ने शानदार पचासा जड़ा.
मुख्य बातें
England vs Bangladesh ICC T20 World Cup आज आबू धाबी में सुपर 12 के मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए. 14.1 ओवर में इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. जेसन रॉय ने शानदार पचासा जड़ा.
लाइव अपडेट
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है. 14.1 ओवर में ही 125 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने हासिल कर लिया. इससे पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए.
जेसन रॉय आउट, इंग्लैंड को दूसरा झटका
इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा है. जेसन रॉय अर्धशतक लगाकर आउट हो गये हैं. रॉय ने 38 गेंद पर 61 रन की पारी खेली.
जेसन रॉय का अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया है. रॉय 34 गेंद पर 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 47 गेंद पर 21 रन की जरुरत है.
इंग्लैंड को पहला झटका, बटलर आउट
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आउट हो गये हैं. बटलर 18 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए हैं. इंग्लैंड को बटलर के रूप में पहला झटका लगा है. इंग्लैंड ने 6 ओवर की समाप्ति पर पहले पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे कर लिए हैं.
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को दिया 125 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य दिया है. बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 124 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन मुसफीकुर रहीम ने बनाए. शुरुआत बेहद खराब रही. अंत तक नौ बल्लेबाज आउट हो गये.
बांग्लादेश को सातवां झटका, मेहदी हसन आउट
बांग्लादेश को 100 रन के स्कोर से पहले ही सातवां झटका लगा है. सातवें विकेट के रूप में मेहदी हसन आउट हुए हैं. हसन मिल्स की गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए हैं.
महमूदुल्लाह आउट, बांग्लादेश को छठा झटका
बांग्लादेश को छठा झटका लगा है. बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह आउट हो गये हैं. टीम का स्कोर 17 ओवर की समाप्ति पर 98 रन है.
बांग्लादेश को पांचवां झटका, अफिफ हुसैन आउट
अफिफ हुसैन आउट हो गये हैं. बांग्लादेश को पांचवां झटका लगा है. बांग्लादेश का पांचवां विकेट 73 के स्कोर पर गिरा है. अफिफ हुसैन 5 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए है.
मुशफिकुर रहीम आउट, बांग्लादेश को चौथा झटका
बांग्लादेश को चौथा झटका लगा है. मुशफिकुर रहीम आउट हो गये हैं. मुशफिकुर रहीम 29 गेंद पर 30 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गये.
बांग्लादेश को तीसरा झटका, साकिब अल हसन आउट
साकिब अल हसन आउट हो गये हैं. इस प्रकार बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है. साकिब अल हसन 4 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए हैं. आठ ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 42 रन है.
बांग्लादेश को दूसरा झटका, मोहम्मद नइम आउट
बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है. मोहम्मद नइम आउट हो गये हैं. मोहम्मद नइम का विकेट भी मोइन अली ने लिया है. नइम महज 5 रन बनाकर आउट हुए हैं.
लिटन दास आउट, मोइन अली के बने शिकार
बांग्लादेश को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज लिटन दास आउट हो गये हैं. 9 रन के निजी स्कोर पर लिटन दास मोइन अली के शिकार बने.
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू, मोहम्मद नईम और लिटन दास क्रीज पर
बांग्लादेश की पारी शुरू हो गयी है. मोहम्मद नईम और लिटन दास क्रीज पर मौजूद हैं. पहले ही ओवर में लिटन दास ने दो चौके लगाए, जिससे टीम का स्कोर 10 रन पर पहुंच गया.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद.
बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
ज आबू धाबी में सुपर 12 के मुकाबलों में इंग्लैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत हो रही है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. गत चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज कर अपने अभियान का शानदार आगाज करने वाली इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है.