21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

England vs India, 3rd ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला, ऐसी हो सकती है Playing XI

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, तो इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में 100 रन की धमाकेदारी जीत दर्ज की. दूसरे मैच में मिली हार से भारतीय टीम अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेगी.

भारत और इंग्लैंड (England vs India, 3rd ODI) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराया

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, तो इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे वनडे में 100 रन की धमाकेदारी जीत दर्ज की. दूसरे मैच में मिली हार से भारतीय टीम अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेगी.

Also Read: India vs England Highlights: इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया, रीस टॉपली ने चटकाये 6 विकेट

टीम इंडिया को करनी होगी आक्रामक बल्लेबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में करारी हार का झटका मिलने के बाद भारतीय टीम शृंखला के निर्णायक तीसरे वनडे मैच में अपनी बल्लेबाजी रणनीति में थोड़ा बदलाव करने की उम्मीद है जिसमें वह अति सतर्क होने के बजाय निर्भीक होकर खेलना चाहेगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने हाल में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के दौरान अति आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिससे काफी हद तक सफलता भी मिली लेकिन जिस तरीके से दूसरे वनडे में टीम ने 247 रन के कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा किया, उसे देखकर लगता है कि काफी कुछ किया जा सकता है.

विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता की बात

विराट कोहली की लगातार असफलता कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता की बात है. टीम इंडिया को बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव की जरूरत है और लक्ष्य का पीछा करने के लिये मानसिकता में बदलाव करना होगा. ओवल में पहले मैच में तो हालांकि जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर अकेले दम पर टीम को जीत दिलायी थी.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें