24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

England vs India: टी20 में पहली बार इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत, इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के पास टी20 क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने का मौका है. भारतीय टीम अगर तीसरे और आखिरी मैच को जीत जाती है, तो पहली बार होगा जब इंग्लैंड भारत से सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया.

भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा. भारत पहले ही सीरीज 2-0 से जीत चुका है. अगर आज के मैच को टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है, तो इंग्लैंड के खिलाफ भारत टी20 में इतिहास रच देगा.

इंग्लैंड को पहली बार टी20 में क्लीन स्वीप का मौका

टीम इंडिया के पास टी20 क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने का मौका है. भारतीय टीम अगर तीसरे और आखिरी मैच को जीत जाती है, तो पहली बार होगा जब इंग्लैंड भारत से सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया.

Also Read: England vs India: विराट कोहली बल्ले से फेल, लेकिन मैदान पर फैंस को जमकर नचाया, देखें वीडियो

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है. जबसे रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, एक भी मुकाबला नहीं हारे. इसके साथ-साथ रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में अबतक कुल 19 मैच जीत चुके हैं. अगर दो मैच और जीत जाते हैं, तो रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में लगातार मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जायेंगे. इस समय यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है. रिकी पोंटिंग ने तीनों फॉर्मेट में लगातार 20 मुकाबले जीते हैं. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 14 टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच जीता है.

भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में लगातार दो मैच में हराया

भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 50 रन से हराया था. फिर दूसरे मैच में 49 रन से हराया. पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था, जबकि दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाया था. पहले मैच में पांड्या और दूसरे में भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ दी मैच दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें