England vs India: रोहित शर्मा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से हुए बाहर
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिस कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेंगे. अभ्यास मैच के दौरा रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आये थे. लेकिन दूसरी बार पॉजिटिव आने के बाद उन्हें टेस्ट से बाहर होना पड़ा.
भारत और इंग्लैंड (England vs India, 5th Test) के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. लेकिन मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए रोहित शर्मा, टेस्ट से बाहर
टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिस कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शामिल नहीं हो पायेंगे. अभ्यास मैच के दौरा रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आये थे. लेकिन दूसरी बार पॉजिटिव आने के बाद उन्हें टेस्ट से बाहर होना पड़ा.
रोहित शर्मा की जगह बुमराह होंगे टीम के नये कप्तान
रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.
Also Read: रोहित शर्मा को जब इस बल्लेबाज पर आया गुस्सा, कहा- मैच खत्म होने दो, फिर इसे सबक सिखाऊंगा
टीम इंडिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट हुआ था स्थगित
इंग्लैंड और भारत के बीच 1 जुलाई से शुरू हो रहा टेस्ट मैच 2021 में ही खेला जाना था. लेकिन टीम इंडिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए स्थगित कर दिया गया था. इसे इस साल फिर से रिशेड्यूल किया गया है.
भारत सीरीज में 2-1 से आगे
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराया था. जबकि तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन से हराया. फिर चौथे टेस्ट को भारत ने 157 रन से जीतकर सीरीज पर 2-1 की बढ़त बना लिया.