20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eng vs Ind: भुवनेश्वर कुमार ने स्विंग से रचा इतिहास, पहले ओवर में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार अबतक पहले ओवर में 14 विकेट ले चुके हैं. भुवी ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बनाया. जैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को शून्य के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, वैसे ही टी20 में इतिहास रच डाला.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच डाला है. पहले ओवर में भुवी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. भुवनेश्वर कुमार डेविड विली का रिकॉर्ड तोड़ा और इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया.

टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में भुवी ने चुके हैं अबतक 14 विकेट

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार अबतक पहले ओवर में 14 विकेट ले चुके हैं. भुवी ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बनाया. जैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को शून्य के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, वैसे ही टी20 में इतिहास रच डाला. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी टी20 मैच में भुवी ने तीन ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट चटकाया. भुवनेश्वर को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. भुवी अबतक टी20 सीरीज में दो मैच खेलकर 4 विकेट ले चुके हैं.

Also Read: IRE vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने 208 किमी की रफ्तार से गेंद फेंक तोड़ डाला शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भुवी 14 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच गये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर डेविड विली ने 13 विकेट चटकाये हैं. तीसरे स्थान पर एंजेला मैथ्यूज हैं, जिसने इस फॉर्मेट में 11 विकेट पहले ओवर में चटकाये हैं. जबकि टिम साउथी ने 9 विकेट लिये हैं.

भुवी को नहीं मालूम गेंद को स्विंग करा रहे हैं

भुवनेश्वर कुमार को स्विंग का मास्टर गेंदबाज माना जा रहा है. हालांकि उन्हें खुद मालूम की उनकी गेंद स्विंग होती है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के बाद उन्होंने कहा, उन्हें नहीं पता कि वह गेंद को स्विंग करा रहे हैं या हालात के कारण ऐसा हो रहा है. या फिर गेंद ही खुद स्विंग हो रही है. भुवनेश्वर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता (गेंद स्विंग क्यों कर रही है). उन्होंने कहा, क्योंकि मैं यहां कई बार आ चुका हूं और मैंने यहां पिछली जो कुछ शृंखलाएं खेली हैं उनमें गेंद स्विंग नहीं कर रही थी. इसलिए हां, मैं भी हैरान था कि सफेद गेंद स्विंग कर रही है और लंबे समय तक स्विंग कर रही है, विशेषकर टी20 प्रारूप में. विकेट पर अधिक उछाल भी है. इसलिए हां, जब गेंद स्विंग करती है तो आप अधिक लुत्फ उठाते हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें