Eng vs Ind: बुमराह-शमी की जोड़ी ने इंग्लैंड में बरपाया कहर, सहवाग बोले- No Better Pair In World Cricket

सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, एक दिवसीय क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट, विश्व क्रिकेट में इससे बेहतर जोड़ी नहीं हो सकती. बुमराह और शमी की अलग क्लास है. हालांकि सहवाग के ट्वीट पर कुछ यूजर ने उन्य खिलाड़ियों की भूमिका को भी याद कराया. एक यूजर ने लिखा, भुवनेश्वर कुमार को भूल गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 11:25 AM

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जोड़ी इंग्लैंड में कहर बरपा रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, जिसमें इन दोनों तेज गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही है. बुमराह ने जहां 19 रन देकर 6 विकेट चटकाया, तो मोहम्मद शमी ने 31 रन देकर तीन अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

बुमराह-शमी की हो रही जमकर तारीफ

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने जिस तरह से इंग्लैंड में प्रदर्शन किया है, उसे देखकर टीम प्रबंधन से लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने दोनों की जमकर तारीफ की. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट कर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तारीफ की.

Also Read: India vs England Highlight: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट चटकाये

वीरेंद्र सहवाग ने बुमराह-शमी की जोड़ी को बताया सबसे बेहतर

वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को देखकर ट्वीट किया. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा, एक दिवसीय क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट, विश्व क्रिकेट में इससे बेहतर जोड़ी नहीं हो सकती. बुमराह और शमी की अलग क्लास है. हालांकि सहवाग के ट्वीट पर कुछ यूजर ने उन्य खिलाड़ियों की भूमिका को भी याद कराया. एक यूजर ने लिखा, भुवनेश्वर कुमार को भूल गये.

फैन्स ने टीम प्रबंधन को दे दी बड़ी सलाह

इंग्लैंड में भारत को दो और वनडे मुकाबले खेलने हैं. 14 जुलाई को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. मुकाबले से पहले फैन्स ने टीम प्रबंधन को बड़ी सलाह दे दी है. फैन्स ने कहा कि विजयी प्लेइंग इलेवन को आगे भी बरकरार रखना चाहिए.

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर दिया. फिर केवल 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली. जबकि शिखर धवन ने 54 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Next Article

Exit mobile version