England vs India: जो रूट ने विराट कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा, इस कैलेंडर ईयर में जमाया 5वां शतक
जो रूट ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 173 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 142 रन बनाया. इसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों की संख्या 28 पर पहुंचा दिया. इसके साथ ही शतकों के मामले में रूट ने विराट कोहली और स्मिथ को पीछे छोड़ दिया.
इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. इंग्लैंड की जीत में जो रूट (Joe Root) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की बड़ी भूमिका रही. दोनों स्टार खिलाड़ियों ने शानदार शतक जमाया और आखिर तक आउट नहीं हुए. इस दौरान जो रूट ने टेस्ट में 28वां शतक जड़कर टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
जो रूट ने तोड़ा विराट कोहली और स्मिथ का रिकॉर्ड
जो रूट ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 173 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 142 रन बनाया. इसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों की संख्या 28 पर पहुंचा दिया. इसके साथ ही शतकों के मामले में रूट ने विराट कोहली और स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने 27-27 शतक जमाये हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में टीम इंडिया के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ टॉप पर बने हुए हैं.
जो रूट ने एक कैलेंडर ईयर में बनाया पांचवां शतक
जो रूट ने इस कैलेंडर ईयर में अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा कर लिया. इस कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जो रूट दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. रूट ने 9 मैचों की 18 पारियों में अबतक 5 शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 927 रन बनाये हैं, जबकि इस मामले में जॉनी बेयरस्टो 994 रन के साथ टॉप पर बने हुए हैं. इंग्लैंड की ओर से रूट ने 2012 के बाद से 25 मैचों में 2509 रन बना लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर के सबसे अधिक रन के रिकॉर्ड को रूट ने तोड़ दिया. गावस्कर ने 38 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 2483 रन बनाये हैं. रूट अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गये हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने कुल 2535 रन बनाये हैं.