Loading election data...

England vs India: 12 जुलाई इंग्लैंड के लिए साबित हुआ ‘पनौती’, बुमराह ने 4 साल बाद दिया कुलदीप वाला दर्द

इंग्लैंड को 4 साल पहले 2018 में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने गहरा जख्म दिया था. अब 4 साल बाद जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों को ऐसा दर्द दिया है, जिसे वो बर्षों नहीं भूल पायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 12:20 PM

इंग्लैंड की टीम 12 जुलाई का दिन शायद कभी नहीं भूल पायेगी. इसी दिन अंग्रेजों को अपनी ही धरती पर एक नहीं बल्कि दो बार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के लिए 12 जुलाई का दिन पनौती साबित हुआ है. दोनों बार भारत ने ही इंग्लैंड को गहरा जख्म दिया है.

पहले कुलदीप यादव, अब 4 साल बाद बुमराह ने अंग्रेजों को दिया दर्द

इंग्लैंड को 4 साल पहले 2018 में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने गहरा जख्म दिया था. अब 4 साल बाद जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों को ऐसा दर्द दिया है, जिसे वो बर्षों नहीं भूल पायेंगे. 12 जुलाई 2018 को भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. उस मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी. लेकिन उस समय इंग्लैंड की टीम 268 रन पर ढेर हुई थी. उस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाया था. 4 साल बाद टीम इंडिया के फिर से उसी प्रदर्शन को दोहरा दिया है. पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 110 रन पर ढेर कर दिया. फिर 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 114 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस बार बुमराह ने 6 विकेट चटकाया.

Also Read: IPL 2022: मानसिक रूप से मजबूत बन गये हैं कुलदीप यादव, कहा- असफलता से डरता नहीं

दोनों मुकाबले में रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी

12 जुलाई 2018 और 12 जुलाई 2022 रोहित शर्मा के खास रहा. दोनों ही मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. 4 साल पहले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 114 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन की पारी खेली थी. अब रोहित शर्मा ने अपनी उसी पारी को फिर से दोहराया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 58 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन पर बनाये. दोनों ही मौकों पर रोहित शर्मा नॉट आउट रहे.

Next Article

Exit mobile version