England vs India: रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये रोहित शर्मा, थम गया विजय अभियान
जब से रोहित ने कप्तानी संभाली है, तब से भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 14 टी20, तीन वनडे और दो टी20 मैच जीते हैं. लेकिन इंग्लैंड के हाथों तीसरे और आखिरी टी20 मैच में मिली 17 रनों की हार के साथ ही रोहित शर्मा का विजय अभियान भी थम गया.
भारत ने इंग्लैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत लिया. तीसरे और आखिरी टी20 में टीम इंडिया की हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) इतिहास रचने से चूक गये. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब भी बरकरार है.
रिकी पोंटिंग रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अगर अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में हराने में कामयाब होते, तो वह रिकी पोंटिंग के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते. लेकिन इंग्लैंड से हार के बाद रोहित शर्मा का सपना चकनाचूर हो गया. दरअसल रोहित शर्मा जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, एक भी मैच नहीं गंवाया था. तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 19 मुकाबले जीते. जबकि रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीनों फॉर्मेट में लगातार 20 मुकाबले जीताये हैं. रोहित शर्मा के पास पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने और तोड़ने का बड़ा मौका था. लेकिन हिटमैन इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने से चूक गये.
Also Read: England vs India: टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला क्यों हारा भारत ? कप्तान रोहित शर्मा ने बतायी वजह
रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला मैच हारा भारत
सभी फॉर्मेट से विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया. जब से रोहित ने कप्तानी संभाली है, तब से भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 14 टी20, तीन वनडे और दो टी20 मैच जीते हैं. लेकिन इंग्लैंड के हाथों तीसरे और आखिरी टी20 मैच में मिली 17 रनों की हार के साथ ही रोहित शर्मा का विजय अभियान भी थम गया. रिकी पोंटिंग की बादशाहत अब भी बरकरार है.
भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हराया
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. पहले दो मुकाबले को टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से जीता था. पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से हराया, तो दूसरे मैच में 49 रन से अंग्रेजों को पटखनी दी.