England vs India: विराट कोहली बल्ले से फेल, लेकिन मैदान पर फैंस को जमकर नचाया, देखें वीडियो

विराट कोहली को लाइव मैच के दौरान डांस वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मालूम हो यह पहली बार नहीं है, जब विराट कोहली मैदान पर डांस करते नजर आये. बल्कि मैच के दौरान विराट कोहली का जोश हाई रहता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 1:26 PM

भारत ने इंग्लैंड से तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. लगातार दो मैचों में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. पहले मैच में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 50 रन से हराया, तो दूसरे मैच में 49 रन से. दूसरे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (virat kohli) को भी खेलने का मौका मिला, लेकिन उनका बल्ला खामोश ही रहा. उन्होंने दूसरे मैच में कोहली ने तीन गेंद का सामना किया, जिसमें केवल एक रन बनाकर आउट हो गये.

विराट कोहली ने फैंस को जमकर नचाया

विराट कोहली मैदान पर होते हैं, तो जश्न मनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते. उन्होंने एजबेस्टन में उन्होंने बल्ले से भले ही फैंस को निराश किया, लेकिन मैदान में डांस कर जरूर इंज्वाय कराया. दरअसल विराट कोहली बाउंड्री के पास जब फील्डिंग कर रहे थे, उस समय जब भी उन्हें मौका मिलता फैंस से बात कर रहे थे. उसी दौरान एक फैन कोहली को देखकर भांगड़ा करने लगा. कोहली भी कहां रुकने वाले थे, फैन के साथ कोहली भी मैदान पर थिरकने लगे.

Also Read: Virat Kohli Insta Followers: विराट कोहली ने लगाया दोहरा शतक, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने
https://twitter.com/MohitShukla1030/status/1545806336985747456

विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल

विराट कोहली को लाइव मैच के दौरान डांस वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मालूम हो यह पहली बार नहीं है, जब विराट कोहली मैदान पर डांस करते नजर आये. बल्कि मैच के दौरान विराट कोहली का जोश हाई रहता है. यही कारण है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे आक्रामक कप्तान के तौर भी याद किया जाता है.

विराट कोहली खराब फॉर्म के चलते पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर

विराट कोहली इस समय सबसे खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले 3 साल से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. इधर लगातार असफल होने से पूर्व क्रिकेटर भी कोहली से नाराज हैं और उन्हें टीम से बाहर करने का मांग करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version