24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी, कुछ दिन पहले पुरूष टीम ने किया था पाक का दौरा रद्द

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को बम की धमकी मिली है. धमकी भरे इमेल की पुष्टि भी कर दी है. जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई है. वहीं धमकी भरे इमेल के बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

  • न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को मिला धमकी भरा इमेल

  • इंग्लैंड के दौरे पर है न्यूजीलैंड की महिला टीम

  • आज दोनों टीमों के बीच लेस्टर में होगा तीसरा एकदिवसीय मैच

England vs New Zealand women’s cricket Match: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ लेस्टर में तीसरा वन डे मैच खेल रही है. लेकिन मैच से पहले महिला टीम को बम की धमकी मिली है. धमकी भरे इमेल की पुष्टि भी कर दी है. जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई है. वहीं धमकी भरे इमेल के बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि, न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच आज लेस्टर में मुकाबला भी हो रहा है.

बढ़ा दी गई है सुरक्षा: वहीं, धमकी भरे इमेल के बाद टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें, धमकी मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को धमकी मिलने के बाद खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी नहीं की. साथ ही जांच के लिए सुरक्षा बलों को बुला लिया गया. हालांकि क्रिकेट फैन्स के लिए राहत की बात है कि इन धमकियों के बाद भी दोनों टीमों के बीच आज का मैच होगा. ऐहतियात के तौर पर टीमों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

न्यूजीलैंड पुरुष टीम ने रद्द किया था पाकिस्तान का दौरा: गौरतलब है कि इससे पहले, न्यूजीलैंड की पुरूष क्रिकेट टीम ने अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी घोषणा कर दी कि वो अपने पुरूष और महिला टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगी.

पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम को 2-0 से है बढ़त: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच कुल 5 एकदिवसीय मुकाबले होने हैं. दो मैच हो चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है. ब्रिस्टल और वॉरसेस्टर में खेले गए मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम जीत गई थी. आज का मुकाबला लेस्टर में होगा रहा है. वहीं चौथा मुकाबला 23 सितंबर को डर्बी में होगा और पांचवां मैच 26 सितंबर को कैंटबरी में खेला जाएगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें