इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन काफी सुस्त शुरुआत हुई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 132 रन पर ऑल आउट हो गयी. इसके बाद पहले ही दिन इंग्लैंड ने 116 रन पर अपने सात विकेट खो दिये. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लॉर्ड्स में एक दिन में 17 विकेट गिरने पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने बताया कि तेजी से विकेट गिरने पर भारतीय पिचों की कैसे आलोचना होती है.
वसीम जाफर ने एक ट्वीट कर यह सवाल पूछा है कि जब लॉर्ड्स में एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं, तो गेंदबाजों के कौशल के बारे में बात होती है. वहीं, जब अहमदाबाद में एक दिन में 17 विकेट गिरते हैं, तो बात परिस्थितियों के बारे में होती है और पिचों की आलोचना की जाती है. उन्होंने सलाम खान का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें एक बॉलीवुड फिल्म रेडी का एक सॉन्ग ” मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है” लिखा है.
Also Read: वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को दिया करारा जवाब, भारत की हार के बाद किया था ट्विट
बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड की टीम ने भारत का दौरा किया था. यहां टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे-नाइट खेला गया था. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 112 रन पर ऑलआउट कर दिया. उसके बाद भारत की पारी शुरू हुई और भारत पहले दिन 99/3 पर सिमट गया. भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाये.
When 17 wkts fall in a day at Lord's, talk is about skills of the bowlers.
When 17 wkts fall in a day at Ahmedabad, talk is about conditions. #ENGvNZ pic.twitter.com/2sl4n26Cn3
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 3, 2022
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड की टीम 81 रन पर सिमट गयी और भारत ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. यह टेस्ट मैच दो दिन भी नहीं चला. इसके कारण इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिच की आलोचना की. उन्होंने उस समय कहा था कि टेस्ट मैचों के लिए ऐसे पिच नहीं बनाये जाने चाहिए, जहां बल्लेबाजों को कोई अवसर नहीं मिले. इसी का जवाब अब वसीम जाफर ने दिया है.