ENG vs SA : मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को ड्रेसिंग रूम से भेजे गये कोड वर्ड में मैसेज, बवाल
England vs South Africa 3rd T20 match, controversies, Nathan Leamon, Code word message, captain Eoin Morgan इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1 दिसंबर को केपटाउन में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. लेकिन वो आखिरी मैच में विवादों में आ गया है और इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठाया जाने लगा है.
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1 दिसंबर को केपटाउन में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला गया. जिसमें इंग्लैंड ने अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. लेकिन वो आखिरी मैच में विवादों में आ गया है और इंग्लैंड की जीत पर सवाल उठाया जाने लगा है.
क्या है मामला?
दरअसल इंग्लैंड टीम पर आरोप है कि मैच के दौरान कप्तान इयोन मॉर्गन को ड्रेसिंग रूम से कोड वर्ड में मैसेज भेजा गया था. इंग्लिश टीम के इस हरकत पर खुद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकन वॉन नाराज हुए और इसे खेल भावना के खिलाफ बता दिया.
मामला दक्षिण अफ्रीकी पारी के 19वें ओवर का है. इंग्लैंड टीम के एनालिस्ट नाथन लेमन ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. इसी दौरान उन्हें मॉर्गन की तरफ बड़े से क्लिपबोर्ड पर कुछ मैसेज दिखाते हुए देखा गया. जिसमें लिखा हुआ था 4E और 2C. मैच के बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने कहा कि इससे उनकी टीम को कोई खास मदद नहीं मिली. उन्होंने बताया कि मॉर्गन और नाथन रणनीति तैयार कर रहे हैं.
पूर्व माइकल वॉन नाराज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन नाराज हुए और ट्वीट किया. उन्होंने नये प्रयोग को लेकर कहा, मुझे नये प्रयोग पसंद है. मैं हमेशा नये आइडिया को बढ़ावा देता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि एनालिस्ट आपको मैदान से बाहर सलाह दे जो आप न जानते हों.
गौरतलब है कि टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. पहले मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता, दूसरे को 4 विकेट से और आखिरी टी20 को 9 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.
4 दिसंबर से दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज
4 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 4 दिसंबर को कैपटाउन में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 6 दिसंबर को पर्ल में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 9 दिसंबर को कैपटाउन में खेला जाएगा.