James Anderson : विदाई टेस्ट में जेम्स एंडरसन इंग्लैंड को देंगे शानदार जीत, 703 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने
James Anderson : टेस्ट क्रिकेट के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में एंडरसन के ऊपर सिर्फ दो खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैच में 800 विकेट लिए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं,
James Anderson: जेम्स एंडरसन अपने क्रिकेट करियर का अंतिम मैच खेल रहे हैं और इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 703 विकेट लेने का रिकाॅर्ड बना दिया है. टेस्ट क्रिकेट में वे एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 700 विकेट के आंकड़े को पार किया है. जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे है सीरीज के पहले टेस्ट मैच में दूसरे ही दिन वेस्ट इंडीज की टीम पस्त हो गई और हार की कगार पर पहुंच गई है.
इंग्लैंड का जीतना तय
इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम मात्र 121 रन बनाकर आउट हो गई. उसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 10विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम छह विकेट के नुकसान पर सिर्फ 79 रन बना पाई है और वह 171 रन से पिछड़ रही है. इस मैच में इंग्लैंड का जीतना तय है, लेकिन दूसरे दिन का मैच समाप्त हो चुका है और अभी वेस्ट इंडीज के चार विकेट शेष हैं,इसलिए मैच तीसरे दिन ही समाप्त होगा.
पाकिस्तान में Virat Kohli को मिलेगा भारत से भी ज्यादा प्यार, शाहिद अफरीदी को लगता है ऐसा
700 से अधिक विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में एंडरसन के ऊपर सिर्फ दो खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैच में 800 विकेट लिए हैं, वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न हैं, जिन्होंने 145 मैच में 708 विकेट लिए हैं. मुरलीधरन और शेन वाॅर्न दोनों ही स्पिन गेंदबाज थे, जिन्होंने अपने करियर में इतिहास रचा. जेम्स एंडरसन एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 700 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने 188 मैच में 703 विकेट लेने का रिकाॅर्ड बनाया है. सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में भारत के अनिल कुंबले का नाम चौथे नंबर पर है, उन्होंने 132 मैच में 619 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 मैच खेलकर 604 विकेट लिए हैं.
2002 में जेम्स एंडरसन ने की करियर की शुरुआत
जेम्स एंडरसन अभी 41 साल के हैं, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से की थी, जबकि टेस्ट में डेब्यू 2003 में जिंबाब्वे के खिलाफ किया था. इन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में शुरुआत की थी. इन्होंने 2015 में ही ओडीआई खेलना छोड़ दिया था.