सोशल मीडिया एक ऐसा चीज है जो मीलों दूर बैठे हमें अपने से जोड़ता है. इंटरनेट की इस दुनिया में हम अपने दोस्तों से कभी भी किसी भी समय बात कर सकते हैं. पर एक तरफ इंटरनेट ने जहां हमारी लाइफ आसान की है वहीं कई बार सोशल मीडिया पर लोग अपनी गलतियों के कारण लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है. कई बार ऐसा भी देखने को मिला है, जब खिलाड़ी ट्विटर पर विवादों के चलते चर्चाओं का हिस्सा बने. ऐसे ही भारतीय स्टार रवीन्द्र जडेजा और इंग्लिश वुमन क्रिकेटर सारा टेलर के बीच अजीबोगरीब चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
@imjadeja thank you. And you 🙂
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
बता दें कि इंग्लिश वुमन क्रिकेटर सारा टेलर तब जबरदस्त चर्चा में आईं थी, जब उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप-2014 के दौरान इंडियन क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के नाम से एक के बाद एक 12 ट्वीट करके सभी को चौंका दिया था. 7 अप्रैल को रात में रवींद्र जडेजा ने सारा को पहला मैसेज किया. इसके बाद तो सारा ने डेढ़ घंटे में 12 मैसेज दाग दिए थे. उस रात रवींद्र जडेजा ने कुछ मैसेज किया और उसपर टेलर ने उनका धन्यवाद दिया. फिर कई ट्वीट के बाद टेलर ने लिखा कि मुझे लगता है ये सब तुम्हारे फैन्स हैं, चलो अब गुड नाइट. आखिर में उनका ट्वीट था कि कल सुबह 10 बजे पुल के पास मिलते हैं. जडेजा और सारा की ये चैट काफी वायरल हुई थी.
Also Read: रोहित शर्मा ने करोड़ों में बेचा लोनावला का अपना विला, कीमत जानकर हो जाएंगे दंग![आधी रात के 12 ट्वीट: 'सर' जडेजा की दीवानी थी इंग्लैंड की ये वुमन क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर लीक हुए चैट ने मचाया था बवाल 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-07/87a06a96-3fa1-4899-90fe-6e4056a0a211/jadeja_1.jpg)
रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) और सारा टेलर (sarah taylor) इस अजीबोगरीब बातचीत ने लोगों का ध्यान काफी खींचा था और दोनों ने खूब सुर्खियां भी बंटोरी थीं. हांलाकि अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की शादी को आज पूरे 5 साल हो गए हैं. जडेजा की साल 2017 में रीवा सोलंकी (Riva Solanki) से शादी कर ली. रवींद्र जडेजा ने अपने परिवार की पसंद की लड़की से शादी की थी जडेजा की शादी पूरे राजपूत रीति रिवाज से हुई थी. उनकी शादी के दौरान हवाई फायरिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. जिस पर पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की थी .