25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENGvs PAK Test: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले फास्ट बॉलर बने

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 अपने विकेट पूरे कर लिए. वह टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जबकि ओवरऑल चौथे बॉलर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में उन्होंने आबिद अली (42) को 599वां और अजहर अली (31) को अपना 600वां शिकार बनाया.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में 600 अपने विकेट पूरे कर लिए. वह टेस्ट क्रिकेट मे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जबकि ओवरऑल चौथे बॉलर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में उन्होंने आबिद अली (42) को 599वां और अजहर अली (31) को अपना 600वां शिकार बनाया.

बारिश की खलल के कारण एंडरसन को अपने 600वें विकंट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा. लेकिन इस होनहार क्रिकेटर ने मौका मिलते ही अपनी प्रतिभा साबित कर दी. पाकिस्तान के अजहर अली को अपना रिकॉर्ड शिकार बनाते ही एंडरसन खुशी से से झूम उठे. पहले तो ऐसा लगा कि बारिश के कारण एंडरसन अपने रिकॉर्ड से चूक जायेंगे, लेकिन उन्हें मौका मिला और उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि 600 विकेट की दहलीज पर खड़े अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं और सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. इस 38 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन तक अपने विकेटों की संख्या 599 पर पहुंचा दी थी. अंतिम दिन एक विकेट हासिल करने पर वह 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज तथा कुल चौथे गेंदबाज बन गये हैं.

Also Read: Jio IPL 2020 Special: क्रिकेट के दीवानों के लिए जियो लाया Dhan Dhana Dhan प्लान, फ्री Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा बंपर डेटा

कोच ने कहा, उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं. 600वां विकेट लेने से कुछ ही देर पहले सिल्वरवुड ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हम सभी जिम्मी के रिकार्ड से अवगत है और उम्मीद है कि वह इसे हासिल करने में सफल रहेगा. यह देखना शानदार होगा. वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. 600 टेस्ट विकेट लाजवाब.’

उन्होंने कहा, ‘उसने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और उसका यहां तक पहुंचना शानदार है. वह अन्य गेंदबाजों की लगातार मदद करते रहते हैं. इससे अच्छी बात क्या हो सकती है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक गेंदबाज हमारी टीम में है और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है.’

एंडरसन चौथे दिन ही 600 विकेट तक पहुंच जाते अगर विकेटकीपर जोस बटलर ने आसान कैच नहीं छोड़ा होता. सिल्वरवुड ने कहा, ‘एक गेंदबाज के लिए यह निराशाजनक होता लेकिन आप यही कर सकते हैं कि वह काम करो जो आपके लिए जरूरी है. जिम्मी ने भी यही किया और उन्हें इसका इनाम भी मिला. (कैच छूटने के मामले में) जिम्मी ने बहुत अच्छा व्यवहार किया. कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता लेकिन यह निराशाजनक होता है.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने थे. सिल्वरवुड ने कहा, ‘यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमारे पास 500 से अधिक विकेट लेने वाले दो गेंदबाज हैं और जिम्मी का 600 विकेट लेना शानदार है.’

Posted by: Amlesh nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें