25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ezra Moseley Died : वेस्टइंडीज पूर्व तेज गेंदबाज मोजली का निधन, कभी तेज गेंदबाजी से तोड़ दी थी ग्राहम गूच के हाथ की हड्डी, देखें वीडियो

ezra moseley died : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली मौत हो गई है. वे 63 वर्ष के थे. ‘नेशनन्यूज' की रिपोर्ट की मानें तो मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार एक किशोर चला रहा था.ezra moseley passed away, traffic accident

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली मौत (ezra moseley died) हो गई है. वे 63 वर्ष के थे. ‘नेशनन्यूज’ की रिपोर्ट की मानें तो मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. कार एक किशोर चला रहा था.

मोजली ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 1990 से 1991 तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने इससे पहले 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

मोजली ने हालांकि बाद में वापसी की और इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की तरफ से भी खेले. वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में जब टी20 विश्व कप जीता था तो वह उसके सहायक कोच थे.

Also Read: IND Vs END 1st Test Match LIVE Score: टीम इंडिया को शुरूआत में ही झटका, रोहित शर्मा आउट

ग्राहम गूच के हाथ की हड्डी तोड़ दी थी : यहां चर्चा कर दें कि मोजली ने वेस्टइंडीज की ओर से 2 टेस्ट मैच खेला और 6 विकेट झटके. इसके अलावा उन्होंने 9 वनडे मैच भी खेलते मैंदान में नजर आये. उन्होंने विवियन रिचर्ड्स की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि वेस्टइंडीज के लिए मोजली ने केवल 2 टेस्ट मैच ही खेले लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने लोगों को प्रभावित किया. यदि आपको याद हो तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने अपनी तेज गेंद से इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम गूच के हाथ की हड्डी तोड़ दी थी.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें