भारत-इंग्लैंड मैच की ऑनलाइन बिक रही फर्जी टिकटें, लखनऊ पुलिस एक्टिव

भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला से पहले टिकट बुकिंग में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. साइबर जालसाजों ने ICC की फर्जी वेबसाइट ही बना दी है. लोगों को कैशबैक, डिस्काउंट और वाउचर कूपन का लालच देकर फंसा रहे हैं.

By Vaibhaw Vikram | October 25, 2023 12:33 PM

World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मैच की ऑनलाइन बिक रही फर्जी टिकटें, लखनऊ पुलिस एक्टिव

World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच शुरू हो चुका है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस परेशान हैं. टिकट के लिए लोग अपने दोस्तों से संपर्क कर रहे हैं तो गूगल पर वेबसाइट खंगाल रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट मैच टिकट बुकिंग में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. साइबर जालसाजों ने ICC की फर्जी वेबसाइट ही बना दी है. लोगों को कैशबैक, डिस्काउंट और वाउचर कूपन का लालच देकर फंसा रहे हैं. लोगों को 10 से 50 हजार रुपए में टिकट बेच रहे हैं. इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब कुछ लोग वेबसाइट से टिकट बुक करने के बाद इकाना स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने काउंटर से टिकट के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि यह टिकट के कोड की स्कैनिंग गलत है और फर्जी है. फर्जी टिकट बेचने की शिकायत पर लखनऊ पुलिस एक्टिव हो गई. सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने साइबर क्राइम सेल को मामले की जांच सौंपी है. इसके साथ ही ICC और BCCI को ईमेल भेजा गया है. अब पुलिस को तहरीर का इंतजार है.

World Cup 2023: The World Cup match has started. Fans are anxious to watch the cricket match between India and England to be held on October 29 at Ekana Stadium in Lucknow. People are contacting their friends for tickets and searching websites on Google. Meanwhile, a case of online fraud in cricket match ticket booking has come to light. Cyber ​​fraudsters have created a fake website of ICC. People are being trapped by luring them with cashback, discounts and voucher coupons. Tickets are being sold to people for Rs 10 to 50 thousand. This came to light when some people reached Ekana Stadium after booking tickets from the website. When he inquired about the ticket from the counter, it was found that the scanning of the ticket code was wrong and fake. Lucknow Police became active on the complaint of selling fake tickets. On Monday, Joint Police Commissioner Upendra Aggarwal handed over the investigation of the case to the Cyber ​​​​Crime Cell. Along with this, an email has been sent to ICC and BCCI. Now the police is waiting for the complaint.

Exit mobile version