19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के द्वारा ट्रैक्टर चलाने पर मशहूर बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने की धौनी की तारीफ, ट्वीट कर कही ये बात

मशहूर बिजनेस मैन आनंद महेंद्र ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे हमेशा लगता है कि धौनी निर्णय को सही से समझकर अच्‍छा फैसला लेने वाला है.

हाल ही में महेंद्र सिंह धौनी का ट्रैक्टर चलाने वाला वीडियो पर खूब वायरल हुआ था, अब उस वीडियो पर कमेन्ट करते हुए मशहूर बिजनेस मैन आनंद महेंद्र ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे हमेशा लगता है कि यह व्‍यक्ति निर्णय को सही से समझकर अच्‍छा फैसला लेने वाला है. जैसे ही आनंद ने जैसे ही यह ट्वीट किया वैसे ही ये ट्वीट वायरल हो गया. बता दें कि धौनी ने वो ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का ही लिया है. उन्होंने महिन्‍द्रा स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर खरीदा है

एक रिपोर्ट के अनुसार धौनी ने वो ट्रैक्टर ऑर्गेनिक खेती करने के लिए खरीदा है. बता दें कि धौनी के फार्म हाउस में बहुत सारी जमीन है, जिसमें वो खेती कर सकते हैं. धौनी का यह फार्म हाउस 7 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमें वो बाइक और कार रखने के लिए एक गैरेज बनाया है इसके साथ साथ उन्होंने एक बड़ा पार्क का निर्माण कराया है.

बता दें कि धौनी हमेशा से कुछ न कुछ नया खरीदकर लोगों को चौंका ही देते हैं, कुछ साल पहले उन्होंने सेना की 20 साल पुरानी गाड़ी जोंगा खरीदी थी, जो साल 1999 के बाद बंद हो गया. इसके बदले सेना ने दूसरी गाड़ियों को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया. लेकिन धौनी ने इसे खरीद लिया था. बता दें कि धौनी पुरानी गाड़ियों को भी बेहद संभाल के रखते हैं. इसका उदाहरण उनकी यामहा बाइक हैं, जिसमें वो आज भी सवारी करते हैं और उनकी देख रेख और मरम्मत स्वयं करते हैं. और अब धौनी ने ये ट्रैक्टर खरीद कर सबको चौंका दिया.

धौनी कितने जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने भारतीय टीम की बस भी चला चुके हैं. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण ने अपनी किताब में किया था. उन्होंने बताया था कि धौनी ने ये बस नागपूर में चलाई थी. उस बस के माध्यम से वो टीम इंडिया को स्टेडियम से होटल तक पहुंचाया था.

धौनी अभी फिलहाल कोरोना वायरस के ब्रेक के बीच अपनी फैमिली के साथ समय बीता रहे हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी बेटी जीवा के साथ कड़कती बिजली में भी अपने फार्म हाउस का चक्कर लगाया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें