23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से फैंस नाराज, मैच बीच में ही छोड़ स्टेडियम से बाहर निकले कई दर्शक

India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा मुकाबला दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर आ गया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य दिया है. भारत की दूसरी पारी भी नाथन लियोन की स्पिन गेंदबाजी में फंसकर 163 रनों पर ढेर हो गयी.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्पर्धा के तहत इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की फिरकी के आगे नाकाम भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज दिखे. कई दर्शक गुरुवार को मैच बीच में ही छोड़कर स्टेडियम से बाहर निकल गये. चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बावजूद भारत, नाथन लियोन (64 रन पर आठ विकेट) की फिरकी के जादू के सामने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर हो गया.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 76 रन का लक्ष्य

भारत ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का आसान लक्ष्य मिला. चश्मदीदों ने बताया कि टेस्ट मैच के पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन होलकर स्टेडियम में वैसे ही कम भीड़ थी और भारतीय बल्लेबाजों के एक के बाद एक विकेट गिरने से कई दर्शक निराश होकर दिन का खेल खत्म होने से पहले ही बाहर निकलते देखे गये. बैतूल जिले से अपने एक दोस्त के साथ टेस्ट मैच देखने आए राहुल लोखंडे ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम बस से बड़ी दूर से मैच देखने आये थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया और हमारे टिकट की रकम वसूल नहीं हुई.

Also Read: IND vs ENG Test: 76 रन के लक्ष्य पर भी भारत को जीत की उम्मीद, स्टार तेज गेंदबाज ने कह दी बड़ी बात
विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप

उन्होंने कहा, दो ही दिन में टेस्ट मैच खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. लगता है कि तीसरे दिन (शुक्रवार) मैच एक घंटे ही चल सकेगा. इसलिए हम आज (बृहस्पतिवार) ही अपने गांव लौट रहे हैं. रतलाम से टेस्ट मैच देखने आए संजय पुरोहित ने कहा, हमें खासकर विराट कोहली से अच्छी बल्लेबाजी की बड़ी अपेक्षाएं थीं जो पूरी नहीं हो सकीं. लगता है कि तीसरे दिन ही टेस्ट मैच का नतीजा आ जायेगा.

बीच में ही स्टेडियम से बाहर निकले दर्शक

भोपाल में पढ़ रहे युवा विद्यार्थी ऋषभ गुप्ता भी उन दर्शकों में शामिल हैं जो दिन का खेल खत्म होने से पहले ही होलकर स्टेडियम से बाहर निकल गये. गुप्ता ने कहा कि हमें लगा था कि कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली में से कोई न कोई बल्लेबाज अच्छा खेलेगा, लेकिन भारत की दोनों पारियों में हम बल्लेबाजों से बेहद निराश हुए. होलकर स्टेडियम से बाहर निकले एक अन्य दर्शक सुविप्र नेमा ने कहा कि हमें मैच में जरा भी मजा नहीं आया क्योंकि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की. हमें बस चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें