26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब टेस्ट क्रिकेट में मिला टी20 का मजा, जानिए हर देश के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

आमतौर पर टेस्ट में बल्लेबाज काफी आराम से और धीमी बल्लेबाजी कर अपनी पारी को बढ़ाते हैं. पर टेस्ट प्लेइंग नेशन के कई प्लेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने देश के लिए सबसे तेज शतक लगाया है.

क्रिकेट का क्रेज पूरी दुनिया में सिर चढ़कर बोलता है. टेस्ट, वनडे और टी20 तीन फॉर्मेट में खेला जाने वाला यह खेल का रोमांच फैंस के बीच अलग लेवल पर होता है. टेस्ट (Test), क्रिकेट का सबसे लंबा प्रारूप है. यह 5 दिनों तक चलता है. आमतौर पर टेस्ट में बल्लेबाज काफी आराम से और धीमी बल्लेबाजी कर अपनी पारी को बढ़ाते हैं. पर क्रिकेट के इतिहास में सभी टेस्ट प्लेइंग नेशन के कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में भी टी20 का मजा फैंस को दिया है. ऐसे में आज हम उन सभी टेस्ट प्लेइंग नेशन के उन स्टार प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक (Century) लगाया है.

  • ब्रैंडन मैकुलम – न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को उनके विस्फोटक अंदाज के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता था. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो मैकुलम उसमें तेज गति से रन बनाने के लिए ही जाने जाते थे. उन्होंने टेस्ट में भी ऐसा कमाल किया है. मैकुलम ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर शतक ठोक दिया. दिलचस्प बात यह है कि यह उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला था. उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था.

  • सर विवियन रिचर्ड्स – वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का खौफ दुनिया के हर गेंदबाज में था. किसी भी देश का गेंदबाज उनके सामने बॉलिंग नहीं करना चाहता था. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद थे. टेस्ट में भी विवियन का बल्ला जमकर चलता था. विवियन रिचर्ड्स ने साल 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से तूफान ला दिया था. इस मुकाबले में उन्होंने महज 56 गेंदों पर शतक ठोक दिया.

  • मिस्बाह उल हक – पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 56 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी. यह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी थी.

  • एडम गिलक्रिस्ट – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए कई तूफानी पारी खेल चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2006 में बल्ले से कोहराम मचाया था. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में गिलक्रिस्ट ने महज 57 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी.

  • गिलबर्ट जेसप – इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गिलबर्ट जेसप ने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 76 गेंदों पर शतक ठोक दिया था. दिलचस्प बात यह है कि 121 सालों के बाद भी आज तक कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.

  • कपिल देव – भारत को क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. कपिल ने साल 1986-87 में श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए सिर्फ 74 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. कपिल भारत के लिए अभी भी सबसे तेज टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

  • माहेला जयवर्धने – श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने आमतौर पर टेस्ट में आराम से बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. पर साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बल्ले से धमाका किया था. उन्होंने कोलंबों में खेले गए इस मैच महज 81 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. यह श्रीलंकाई टीम के लिए टेस्ट में लगाया गया सबसे तेज शतक है.

  • एबी डीविलियर्स – साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे एबी डीविलियर्स ने बल्लेबाजी में कोहराम के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. डीविलियर्स का बल्ला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में जमकर चलता है. उन्होंने टेस्ट में भी ताबड़तोड़ शतक लगाया है. डीविलियर्स 75 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी.

  • तमीम इकबाल – बांग्लादेश के लिए सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने किया है. उन्होंने टेस्ट में बांग्लादेश के लिए 94 गेंदों पर शतक लगाया था. तमीम ने हाल ही में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान किया था. हालांकि बाद में अगले ही दिन उन्होंने रिटायरमेंट से वापस लौटने का ऐलान कर दिया.

Also Read: IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से दी मात, जायसवाल और अश्विन ने किया कमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें