FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में आज (28 नवंबर) दूसरे राउंड के आखिरी चार मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें ग्रुप-जी और ग्रुप-एच की टीमें आपस में टकराएंगी. आज ब्राजील और पुर्तगाल जैसे बड़ी टीमें एक्शन में होंगी. आज का पहला मुकाबला कैमरून और सर्बिया के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दक्षिण कोरिया के सामने घाना की चुनौती होगी. तीसरे मुकाबले में ब्राजील टीम स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी. वहीं देर रात रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल का सामना उरुग्वे से होगा.
फीफा वर्ल्ड कप में आज का पहला मुकाबला कैमरून और सर्बिया के बीच होगा. दोनों ही टीमें अपना ओपनिंग मैच हार चुकी है. कैमरून को स्विटजरलैंड के खिलाफ 1-0 से शिकस्त मिली थी, वहीं सर्बिया को ब्राजील ने 2-0 से हराया था. ऐसे में आज का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. इस मैच में हारने वाली टीम प्री-क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा.
Also Read: FIFA World Cup: मोरक्को से हार के बाद बेल्जियम में भड़की हिंसा, दंगाइयों ने लगायी गाड़ियों में आग
आज के दूसरे मुकाबले में कोरिया रिपब्लिक का सामना घाना से होगा. घाना की टीम को पिछले मैच में पूर्तगाल ने 3-2 से हराया था. वहीं, कोरिया का मैच उरुग्वे से ड्रॉ रहा था. दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. ऐसे में इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा.
दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीत चुकी है. अब इनकी नजरें यह मुकाबला जीतकर राउंड ऑफ-16 की दावेदारी मजबूत करने पर होगी. दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ब्राजील और स्विट्जरलैंड का वर्ल्ड कप में दो बार आमना-सामना हुआ है. दोनों मैच ही ड्रॉ रहे हैं. बता दें कि ब्राजील की टीम अपने स्टार फॉरवर्ड नेमार के बिना इस मैच में उतरेगी. नेमार चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा.
वहीं आज देर रात पुर्तगाल और उरुग्वे की टीमें आमने-सामने होंगी. पुर्तगाल ने पिछले मैच में घाना के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की थी. वहीं उरुग्वे के फॉरवर्ड कोरियाई टीम की रक्षा पंक्ति को भेदने में नाकाम रहे थे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुईस सुआरेज जैसे खिलाड़ियों पर नजरें टिकी रहेंगी. यह बड़ा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे खेला जाएगा.
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है. ऐसे में लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.