T20 World Cup 2021: बीच मैदान पर भिड़ गये बांग्लादेश-श्रीलंका के क्रिकेटर, आईसीसी ने लगाया जुर्माना
आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है. दोनों पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा. आईसीसी ने लाहिरू पर मैच फीस का 25 और लिटन दास पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया.
T20 World Cup 2021: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान रविवार को मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जब श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास एक-दूसरे से भिड़ गये.
इधर आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है. दोनों पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा. आईसीसी ने लाहिरू पर मैच फीस का 25 और लिटन दास पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया.
Also Read: SL vs Ban T20 WC: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा, चरिथ असालंका ने खेली 80 रनों की पारी
मैदान पर तीखी बहस के बाद दोनों क्रिकेटर एक दूसरे पर प्रहार करने की कोशिश में थे जिससे अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को दखल देना पड़ा.
Also Read: SL vs Ban T20 World Cup: पहले ही मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बनाया खास रिकॉर्ड
आईसीसी ने एक बयान में कहा, श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
इसमें कहा गया , कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया. वहीं दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया. कुमारा पर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का आरोप है जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिये भड़काने वाली भाषा के इस्तेमाल या हरकत करने के संदर्भ में है.
दास को खेल भावना के विपरीयत आचरण का दोषी पाया गया. मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने सजा तय की जिसे आईसीसी क्रिकेट परिचालन विभाग ने मंजूरी दी. दोनों खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.