ICC T20 World Cup: फिन एलन ने 16 गेंद पर बना डाले 42 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आतिशी पारी का देखें वीडियो

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है. फिन एलन ने 16 गेंद पर 42 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. फिन ने न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत दी, जिससे टीम 200 के स्कोर तक पहुंच सकी.

By AmleshNandan Sinha | October 22, 2022 6:28 PM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर 12 के ओपनर मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हरा दिया है. टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने बल्ले से आतिशी शुरुआत की. उन्होंने महज 16 गेंद पर 42 रन बना डाले. एलन ने मैदान के चारों ओर शॉट खेले. एलन जो जो शॉट खेले वही टी20 खेल का रोमांच है. दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली.

डेवोन कॉनवे ने बनाये नाबाद 92 रन

फिन एलन और डेवोन कॉनवे की बेहतरीन शुरुआत ने टीम को 200 रन बनाने में मदद की. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिन एलन के बल्लेबाजी की झलकियां शेयर की है. जोश हेज़लवुड द्वारा बोल्ड किये जाने से पहले फिन एलन अपने पूरे समय बल्ला चलाते रहे. उन्होंने 262.20 के स्ट्राइक रेट से प्रहार किया, लेकिन उसके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड का स्कोरिंग रेट कम हो गया.

Also Read: T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की पहले मुकाबले में करारी हार, न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीता मैच
नहीं चला विलियमसन का बल्ला

इसके बाद डेवोन कॉनवे ने कप्तान केन विलियमसन के साथ जोड़ी बनाई, लेकिन केन उस गति से मेल नहीं खा सके जिस गति से एलन स्कोर कर रहे थे. विलियमसन 23 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गये. ग्लेन फिलिप्स भी बीच में लंबे समय तक कॉनवे का साथ देने में नाकाम रहे. जेम्स नीशम ने तब 13 रन पर 26 रन बनाए जबकि कॉनवे 58 गेंदों में 92 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाये.


89 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण कुल योग था. पूरी टीम 17.1 ओवर में 111 रन पर आउट हो गयी. आरोन फिंच, डेविड वार्नर और मिशेल मार्श कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर सका और खबर शुरुआत के बीच विकेटों का गिरना लगातार जारी रहा. न्यूजीलैंड की ओर से नियमित अंतराल पर विकेट लेने के लिए ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी ने पूरा दम दिखाया और कामयाब भी रहे. न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के बाद आत्मविश्वास से भर गया होगा.

Next Article

Exit mobile version