भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट नहीं मिलने पर एफआइआर दर्ज
विश्व कप के तहत पांच नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट मार्केट में उपलब्ध नहीं होने को लेकर बुधवार को इसकी शिकायत मैदान थाने में दर्ज कराई गई है.
विश्व कप 2023 के तहत पांच नवंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानेवाले मैच के टिकट मार्केट में उपलब्ध नहीं होने को लेकर बुधवार को इसकी शिकायत मैदान थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि बुधवार को मैदान थाने में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत में बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के टिकट बाजार में आम दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. कोई एक गिरोह निजी फायदे के लिए इन टिकटों को कहीं स्टॉक कर रखा है. पुलिस इसकी जांच कर पूरे मामले का खुलासा करे. इससे जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि मैदान थाने में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैब की कोई भूमिका नहीं : सौरव गांगुली
बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार को अपने बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली के समर्थन में मजबूती से सामने आये और कहा कि टिकट विवाद में राज्य संघ की कोई भूमिका नहीं है. गांगुली ने इडेन गार्डेंस के दौरे के दौरान कहा कि पुलिस अपराधी को पकड़ सकती है. कैब की कोई भूमिका नहीं है.
भारत को उनके घर में पहले भी हराया है : डुसेन
भारत की परिस्थितियों से शानदार तरीके से सामंजस्य बैठा कर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि उनकी टीम अगले मुकाबले में भारत की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराकर लगातार चौथे मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल का दावा मजबूत कर लिया है. टीम का अगला मुकाबला रविवार को कोलकाता में टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम भारत से होगा. डुसेन ने न्यूजीलैंड पर टीम की बड़ी जीत के बाद बुधवार को कहा कि भारत में भारत के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती है. वे वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं. उनकी टीम में काफी अनुभवी है. टीम में कोई खामी नजर नहीं आ रही है. शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और जाहिर तौर पर बल्लेबाजी भी अच्छी है. हम मैच में इस सोच के साथ उतरेंगे कि अगर हम वह काम अच्छे से करेंगे, जो हम करना चाहते हैं, तो हम वास्तव में मजबूत स्थिति में होंगे. सबसे बड़ी चुनौती दबाव से निपटने की होगी और हम यही करने की कोशिश करेंगे. हमने पहले भी उनका यहां (भारत में) सामना किया है और उन्हें हराया भी है. डुसेन ने कहा कि यह विश्व कप का मुकाबला है, लेकिन, यह वास्तव में बहुत अधिक अलग नहीं है. हम इस पहलू पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे. दक्षिण अफ्रीका कई मौकों पर करीब होने के बावजूद अब तक विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया है. इस वनडे विश्व कप में टीम शानदार लय में है. मौजूदा विश्व कप के छह उच्चतम स्कोर में से तीन इस टीम के नाम है.