Fact Check : ऐसी दिखती है Virushka की बेटी वामिका, विराट कोहली के साथ नन्ही बच्ची की तस्वीर वायरल
विराट कोहली की गोद में नन्ही बच्ची की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स दावा कर रहे हैं कि वो वामिका ही है. दरअसल वो नन्ही बच्ची वामिका नहीं है. बल्कि कोहली की गोद में जो नन्ही बच्ची है, वो हरभजन सिंह और गीता बसरा की बेटी हिनाया है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) सोशल मीडिया पर हमेशा छाये रहते हैं. लेकिन लोकप्रियता के मामले में उनकी बेटी वामिका (First glimpse of Vamika face ) कम नहीं है. एक साल की होने जा रही वामिका हमेशा सुर्खियों में रहती है. हालांकि अबतक लोग नन्ही वामिका की पहली झलक नहीं देख पाये हैं.
लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसपर दावा किया जा रहा है कि बच्ची कोई और नहीं बल्कि वामिका ही है. लोग इसलिए ऐसा दावा कर रहे हैं, क्योंकि नन्ही बच्ची कप्तान विराट कोहली की गोद में है. जिसकी तस्वीर खुद विराट कोहली ने ली है. वायरल तस्वीर में विराट कोहली नन्ही बच्ची को गोद में लेकर सेल्फी ले रहे हैं.
क्या है विराट कोहली की गोद में नन्ही बच्ची का सच
विराट कोहली की गोद में नन्ही बच्ची की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स दावा कर रहे हैं कि वो वामिका ही है. दरअसल वो नन्ही बच्ची वामिका नहीं है. बल्कि कोहली की गोद में जो नन्ही बच्ची है, वो हरभजन सिंह और गीता बसरा की बेटी हिनाया है. तस्वीर काफी पुरानी है, जिसे विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है.
Also Read: विराट कोहली ने शेयर की अपनी फैमली की प्यारी तस्वीर, बेटी वामिका को देख लोगों ने लुटाया प्यार
गौरतलब है कि 2021 जनवरी को अनुष्का शर्मा ने वामिका को जन्म दिया था. वामिका के जन्म से ठीक पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. लेकिन विराट कोहली दौरा बीच में ही छोड़कर अपनी बेटी का वेल्कम करने स्वदेश लौट आये थे.
वामिका के जन्म के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फैसला लिया कि जबतक उनकी बेटी सोशल मीडिया को अच्छी तरह से नहीं समझ लेती, उसे इससे दूर ही रखेंगे. हालांकि वामिका की कई तस्वीरें विराट-अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, लेकिन उनका चेहरा अबतक नहीं दिखाया. हालांकि फैन्स वामिका की पहली छलक पाने की कोशिश में हमेशा रहते हैं.