Loading election data...

इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर

साल 2023 के आखिरी दिन आज हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल सबसे अधिक इंटरनेशनल छक्के जड़े हैं. चलिए जानते हैं कौन-कौन से बल्लेबाज इस सूची में शामिल हैं.

By Vaibhaw Vikram | December 31, 2023 3:33 PM
undefined
इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर 6

इस साल 2023 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज यूएई के मुहम्मद वसीम रहे. वसीम ने साल 2023 में 46 मुकाबले खेले और 98 छक्के जमाए. आज अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में वह अपना यह आंकड़ा 100 के पार पहुंचाना चाहेंगे.

इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर 7

रोहित शर्मा यहां दूसरे नंबर पर हैं. हिटमैन ने इस साल कुल 80 छक्के जड़े हैं. रोहित 35 इंटरनेशनल मैचों की 39 पारियों में छक्कों के इस आंकड़े तक पहुंचे हैं.

इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर 8

इस लिस्ट में तीसरा नाम नेपाल के कुशल मल्ला का है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2023 में 34 इंटरनेशनल मैचों की 32 पारियों में कुल 65 छक्के लगाए.

इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर 9

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने साल 2023 में 28 इंटरनेशनल मैचों की 33 पारियों में 61 छक्के जड़े.

इन बल्लेबाजों ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सबसे अधिक छक्के, जानें कौन खिलाड़ी है पहले स्थान पर 10

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल यहां पांचवें पायदान पर हैं. मिचेल ने इस साल 51 इंटरनेशनल मैचों की 55 पारियों में 61 छक्के जमाए.

Exit mobile version