विश्व कप में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले भारत के पांच कप्तान
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम लगतार पांच मुकाबला जीत गई है और अब जीत का छक्का लगाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में उतरेगी. चलिए जानते हैं भारत के पांच सफल कप्तानों के बारे में जिन्होंने लगातार सर्वाधिक जीत हासिल की है.
भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातर 11 मैच जीते थे. इस सूची में एमएस धोनी पहले स्थान पर काबिज हैं. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे विश्व कप 2011 का खिताब भी जीता. ये भारत का दूसरा वनडे विश्व कप खिताब था. इनसे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारत को पहला वनडे विश्व कप दिलाया था.
गांगुली की कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप में 8 मैचों में लगातार जीत मिली थी.
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व कप 2023 का मुकाबला खेल रहा है. शुरुआत से ही टीम इंडिया बेहतरीन लय में नजर आ रही है. अभी तक भारत ने कुल पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी.
कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगातार 5 मैचों में जीत मिली थी.
कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में लगतार 5 मुकाबलों में जीत मिली थी.