26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ronaldo Lifestyle: दुनिया की सबसे महंगी कार से लेकर हीरे की घड़ी तक इन अनूठे चीजों के मालिक हैं रोनाल्डो, रॉयल लाइफ जीते हैं पुर्तगाली कप्तान

Cristiano Ronaldo Lifestyle, Cristiano Ronaldo Net Worth: दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक भी हैं. पुर्तगाल के कप्तान के पाल स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की 'ला वोइतूर नोइरे' (La Voiture Noire)जिसकी कीमत लगभग 8.5 मिलियन यूरो (75 करोड़ रुपये) है.

खेल की दुनिया में प्रसिद्धी पाने के साथ ही खिलाड़ी जमकर पैसा भी कमाते हैं. आप किसी खेल में चमक गए तो करोड़पति बनने में ज्यादा समय नहीं लगता है. चाहें फुटबॉल हो या क्रिकेट इसे खेलने वाले खिलाड़ियों की लाइफ स्टाइल कमाल की होती है. और अगर बात महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Lifestyle) की करे तो वह आलीशान लाइफस्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. पिछले साल ही उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी कार (Worlds most expensive car) खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है. आइए जानते हैं उनके लाइफ स्टाइल के बारे में…

Undefined
Ronaldo lifestyle: दुनिया की सबसे महंगी कार से लेकर हीरे की घड़ी तक इन अनूठे चीजों के मालिक हैं रोनाल्डो, रॉयल लाइफ जीते हैं पुर्तगाली कप्तान 5

पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यहां यूरोपीय चैंपियनिशप में प्रेस कांफ्रेस के दौरान अपने सामने से कोका कोला की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा. कंपनी के बाजार मूल्य से अरबों का सफाया करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार, रोनाल्डो दशकों से सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एथलीटों में से एक बने हुए हैं. पांच बार के बैलन डी ओर विजेता और पुर्तगाल के साथ 2016 के यूईएफए यूरो विजेता फुटबॉल जगत में एक अरब डॉलर कमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

1. बुगाती ला वोइतूर नोइरे

दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर दुनिया की सबसे महंगी कार के मालिक भी हैं. पुर्तगाल के कप्तान के पाल स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी बुगाती की ‘ला वोइतूर नोइरे’ (La Voiture Noire)जिसकी कीमत लगभग 8.5 मिलियन यूरो (75 करोड़ रुपये) है. वंडर कार में 380 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चलने की क्षमता है. जुवेंटस फॉरवर्ड के पास बुगाती वेरॉन भी है जिसकी कीमत 1.7 मिलियन डॉलर है. रोनाल्डो लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर, बेंटले जीटी स्पीड, एस्टन मार्टिन डीबी9, ऑडी आर8, रॉल्स रॉयस फैंटम और फेरारी 599 जीटीओ जैसी कई आकर्षक लग्जरी कारों के भी मालिक हैं.

Undefined
Ronaldo lifestyle: दुनिया की सबसे महंगी कार से लेकर हीरे की घड़ी तक इन अनूठे चीजों के मालिक हैं रोनाल्डो, रॉयल लाइफ जीते हैं पुर्तगाली कप्तान 6
2. हीरे से सजी घड़ी

गोल मशीन रोनाल्डो के पास स्पोर्टिंग लग्जरी घड़ियां भी हैं. 2018 में ओल्ड ट्रैफर्ड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, रोनाल्डो को फ्रेंक मुलर के घर पर हीरे से सजी घड़ी के साथ देखा गया था. रोनाल्डो की हाई-एंड टाइमपीस की कीमत आश्चर्यजनक रूप से 1.2 मिलियन पाउंड है. पुर्तगाली फॉरवर्ड के पास कई महंगी महंगी घड़ियाँ हैं, जिन्हें रोलेक्स, रिचर्ड मिल, हुब्लोट, जैकब एंड कंपनी, बुलगारी और पाटेक फिलिप जैसे लक्जरी घड़ी निर्माताओं द्वारा डिज़ाइन किया गया है.

Undefined
Ronaldo lifestyle: दुनिया की सबसे महंगी कार से लेकर हीरे की घड़ी तक इन अनूठे चीजों के मालिक हैं रोनाल्डो, रॉयल लाइफ जीते हैं पुर्तगाली कप्तान 7
3. CR7 फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड

रोनाल्डो का नाइकी के साथ आजीवन करार है और पुर्तगाल के कप्तान का अपना घरेलू ब्रांड – सीआर7 भी है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस द्वारा दायर एक रिपोर्ट के अनुसार रोनाल्डो के CR7 ब्रांड की कीमत पहले से ही 100 मिलियन यूरो से अधिक है. रोनाल्डो के ब्रांड CR7 में पुरुषों के डेनिम, अंडरवियर, आईवियर संग्रह और लाइफ स्टाइल से जुड़ी उत्पादों की एक श्रृंखला है. रॉयल्टी अर्जित करने के अलावा, रोनाल्डो अपने स्वयं के CR7 ब्रांड से भी कोरोड़ों की कमायी कर रहे हैं.

Undefined
Ronaldo lifestyle: दुनिया की सबसे महंगी कार से लेकर हीरे की घड़ी तक इन अनूठे चीजों के मालिक हैं रोनाल्डो, रॉयल लाइफ जीते हैं पुर्तगाली कप्तान 8

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें